मधेपुरा : भोजपुर की घटना के विरुद्ध हड़ताल पर गये डाॅक्टर-स्वास्थसेवा ठप

Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : भोजपुर में जिला पदाधिकारी के अंगरक्षकों द्वारा डॉक्टरों के साथ मारपीट का असर चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में भी देखने को मिल रहा है। घटना के विरुद्ध चौौसा के भी डाक्टर्स हड़ताल पे चले गए हैं। लिहाजा स्वास्थसेवा ठप और रोगियों को  परेशानी काा सामना करनाा पड़ रहा है ।

          

    सनद रहे कि बिहार के भोजपुर  के जिला पदाधिकारी के अंगरक्षक के द्वारा एक चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना के बाद चिकित्सकों के संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर सरकारी अस्पतालों में  ओपीडी सेवा को लगातार दो दिनों से बाधित कर दिया गया है। राज्य के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं, जिससे के प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले  सैकड़ो रोगियों को घोर परेशानियों का सामना करना पर रहा है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विमल  कुमार ने बताया कि हमलोगों ने  संगठन के आह्वान पर ओपीडी  बंद कर दिये हैं ।

         ज्ञातव्य है  कि फिलहाल मौसम में बदलाव के कारण लोग अधिक बीमार पड़ रहे हैं। खास कर बूढ़े और बच्चे को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । अस्पताल में दवाई लेने आये मरीज बद्री टोला चौसा पूर्वी निवासी 70 वर्षीय मो मकबूल आलम ने बताया कि शरीर  दर्द से परेशान हैं।65 वर्षीय मो जनाब अंसारी ने बताया  बढ़ती उम्र में सर्दी खांसी के परेशान हैं, हमलोगों के पास उतना पैसा ही नहीं है जो कि कही प्राइवेट अस्पताल में जा कर इलाज करवा सकें। रोगियों ने बताया कि हड़ताल के कारण परेशानी हो रही है।


Spread the news