किशनगंज : पप्पू यादव के नेतृत्व में निकली “संघर्ष पदयात्रा”

Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : जिले के बहादुरगंज प्रखंड से जनाधिकार पार्टी के सरपरस्त सह मधेपूरा के सांसद, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में अपनी पांचसूत्री मांगों के लिए “संघर्ष पदयात्रा ” की शुरुआत हुई । जिसमें प्रदेश जनाधिकार पार्टी के उपाध्यक्ष प्रो. मुसब्बीर आलम, जिनके द्वारा इस यात्रा कार्यक्रम के लिए जानदार प्रयास किया गया । जिसकी वजह से आज की यह पदयात्रा काफी हद तक सफल साबित हुई ।
जैसा कि यहां एक सप्ताह से इस प्रस्तावित पदयात्रा के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष दिन रात एक कर दिया था । जिले के सभी प्रखंडों और गांव-गांव नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को इसे सफल बनाने की दावतें दी थी । जबकि आज सुबह 10.00 बजे जब यात्रा शुरु हुई तो कम लोग साथ चल रहे थे । पर बहादुरगंज के मुख्य बाजार में पहुंचते हीं सैकड़ों लोग इसमें शामिल होते चले गये । फिर तो काफिला आगे बढ़ता गया और लोग बड़ी तादाद में अपनी सहभागिता निभाते रहे ।

दिन के साढ़े तीन बजे तक यह अजूबा पदयात्रा बहादुरगंज से बीस किलो मीटर दूर मोहनमारी गांव के निकट पहुंच चुकी थी । जहां से जिला मुख्यालय की दुरी दस किलो मीटर शेष बचा था । कहना लाजमी होगा कि किशनगंज जिला मुख्यालय पहुंचने में अब लगभग डेढ़ घंटे लग जाऐंगे । जहां पहुंचकर सांसद अपने समर्थकों के साथ पांच मांगें क्रमशः 1: सूरजापूरी बिरादरी को आरक्षण 2: बहादुरगंज ठाकुरगंज प्रखंडों को अनुमंडल बनाने 3: ए एम यू शाखा किशनगंज में सुविधाऐं बढ़ाने 4: किशनगंज में एम्स की स्थापना और 5: बेरोजगारों को रोजगार देकर बाहर जाने की समसस्यायों से मुक्त कराने के मांगपत्र किशनगंज डी .एम.को सौपेंगे ।

गौरतलब है कि -मांगों के लिए कुल तीस किलोमीटर की पदयात्रा किशनगंज के इतिहास में एक नयी इबारत लिखता नजर आ रहा है । जिसका श्रेय पार्टी संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव को जा रहा है ।


Spread the news