मधेपुरा : मौलिक अधिकार को लेकर वार्ड सदस्य संघ की प्रमंडलीय बैठक संपन्न

Spread the news

बबलू कुमार की रिपोर्ट 

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा प्रखंड सभा भवन में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले प्रमंडलीय बैठक प्रदेश कौर कमिटि सदस्य सह मधेपुरा जिलाध्यक्ष शम्भू कुमार सारण की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों द्वारा अपने मौलिक अधिकार के लिए की गई।
कोसी प्रमंडल के सभी जिला मधेपुरा, सहर्षा एवं सुपौल के जिला कमिटि सदस्य एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित प्रखंड प्रभारियों की एक बैठक की गई जिसमें तीनो जिले के वार्ड सदस्यों को सशक्त एवं सक्रिय बनाने की शपथ ली गई।
वहीं बैठक में वार्ड सदस्यों ने कहा कि हमलोगों को योजनाओं के प्रति धोखा में रखकर विकास कार्यो के लिए आयी सरकारी राशि की बंदरबाट कर दी जा रही है जिसके कारण अब समय आ गया है कि सभी वार्ड सदस्य एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आगे आये।
साथ हीं बैठक में सात निश्चय में निर्धारित राशि पर विचार करने, पंचायतवार वार्ड के खर्च पर डीपीआर तैयार करने पर अपने-अपने जिला प्रभारी मंत्री से मिलकर वार्डस्तर पर प्रत्येक वार्ड में खर्च होने वाले राशि तथा अपने अधिकार पर अपने मौलिक अधिकार को लागू करने, सात निश्चय में मुखिया के द्वारा प्रशासनिक में मनमानी करने, सदस्यों के दैनिक भत्ता, इंजीनियर द्वारा एमबी फाइनल नहीं करने, शिक्षा तथा निगरानी समिति गठित नही होने पर मुख्यमंत्री के आवास पर आगामी धरना प्रर्दशन करने आदि अन्य मुद्दे पर भी विचार की गई।
बैठक में संतोष कुमार जिलाध्यक्ष सहर्षा, राजनारायण यादव जिलाध्यक्ष सुपौल, शांति देवी, वीणा देवी, मो0 परवेज आलम, अभिनन्दन कुमार, लक्ष्मण मंडल, कृष्णदेव पौदार, पप्पू कुमार, जीवन कुमार, नरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, जटाधर, रामप्रकाश सिंह, नरेंद्र कुमार, रत्नेश कुमार सहित दर्जनों वार्ड सदस्य उपस्थित थे।


Spread the news