मुजफ्फरपुर : भूमिहीनों जमीन दिलाने हेतु अनिश्चितकालीन सत्याग्रह और अनशन शुरू

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : मुजफ्फरपुर आम आदमी पार्टी कार्यालय, आम गोला में महिला शक्ति की जिला अध्यक्ष मांझी संजू देवी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के द्वारा 19 नवंबर से मुसहरी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष “भूमि दो-या जेल दो”  सत्याग्रह किया जाएगा जो अनिश्चितकालीन चलेगा। क्योंकि 10 नवंबर 2014 को ऐतिहासिक भूमि आंदोलन 14 दिनों के अनशन के बाद जिलाधिकारी के अनुसार आंदोलनकारियों को भूमि एवं राजस्व जिला प्रभारी डीसीएलआर के द्वारा एक माह की मोहलत दिया गया कि ऑपरेशन भूमि दखल के तहत पूर्व में दिए गए जमीन के पर्चा धारियों को जमीन पर कब्जा और मिशन बसेरा के तहत जमीन दिया जाएगा। आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया था, लेकिन आज तक लागू नहीं किया गया।

 पार्टी के प्रमंडल अध्यक्ष आनंद पटेल ने कहा कि सरकार एक ओर जहां भूमिहीनो को जमीन देने के लिए कानून बनाती है, वहीं दूसरी और भूमिहीन परिवारों द्वारा बांध के किनारे गरीब, बेसहार भूमिहीनो को नोटिस के माध्यम से सरकार और प्रशासन परेशान कर रही है। रोहुआ और मुसहरी में पूर्व की सरकारों द्वारा जमीन के पर्चा दिया गया, जिनका जमाबंदी भी कायम है, लेकिन उन्हें आज तक जमीन पर कब्जा नहीं हो सका, और सरकार, अधिकारी, भूमाफिया गठजोड़ के कारण आज भी लोग जमीन से बेदखल हैं। जब तक जमीन से बेदखल लोगों को जमीन पर कब्जा और भूमिहीन परिवारों को भूमि नहीं मिल जाता है तब तक   अनिश्चितकालीन सत्याग्रह और अनशन जारी रहेगा।

प्रेस वार्ता को मुख्य रूप से संबोधित करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता डॉ.हेम नारायण विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, नगर अध्यक्ष रवि कुमार, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष चंदेश्वर राम, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला महासचिव कृष्ण कुमार वर्मा, मुसहरी प्रखंड अध्यक्ष महिला शक्ति मीरा देवी, प्रखंड अध्यक्ष सुनील महतो, कुरहनी प्रखंड अध्यक्ष.नथुनी पासवान सहित दर्जनों पार्टी के नेता उपस्थित थे।


Spread the news