मधेपुरा : बंदी का दिखा असर, बंद रही दुकानें, व्यापार प्रभावित

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाहन पर जन अधिकार पार्टी लो के द्वारा कोशी के तीनों जिला मधेपुरा – सुपौल एवं सहरसा के बाजारों को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्णतः बंद कराया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो मोहन मंडल के अध्यक्षता में मधेपुरा पूर्णतः बंद कराया गया।

 पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सुबह से ही सड़कों पर उतर कर सभी दुकानदारों से दुकान बंद करने की अपील की, साथ ही पैदल तथा वाहनों से घूम घूम कर रैली निकालकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर जमकर सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। इस दौरान जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी सड़क पर उतरकर दुकानदारों से अपील कर दुकानें बंद कराई। पुरे शहर में उन्होंने ने खुद बाइक से मार्च करके बंद को सफल बनाया।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि आज का बाजार बंद जाप का नही बल्कि पूरे कोशी की मांग है और सभी जनता ने अपनी समर्थन दिखा कर जता दिया है कि एम्स कोशी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह बाजार बंद, मधेपुरा और सुपौल में केंद्रीय विद्यालय, 75बेड का आयुष अष्पताल सहित कुमारखंड के भोरकाहा में सोलर पार्क के लिए बिहार सरकार द्वारा जमीन देने का प्रस्ताव नही भेजने के विरोध में है।  साथ ही उन्होंने कहा कि मधेपुरा,  सहरसा एवं सुपौल को सुखार घोषित किया जाय। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने हमारे मांग पर संज्ञान लिया नही लिया गया तो 21 नवंबर को सहरसा में आयोजित मुख्यमंत्री कार्यक्रम में  मुख्य्मंम्त्री नीतीश कुमार का भी विरोध किया जाएगा।

 बंदी में पार्टी के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिसमें अखिलेश कुमार, रामकुमार यादव, अनिल अनल, सुरेंद्र प्रसाद यादव, नूतन सिंह, प्रिंस गौतम, कौशल यादव, उमेश कोईराला, पुष्पेन्द्र कुमार पप्पू, निर्मल यादव, विमल किशोर गौतम, अजीर बिहारी, रामचंद्र मंडल सहित कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उपसचिव शैलेंद्र कुमार, शिवमनी सिंह, भानू प्रताप, रामचंद्र यदुवंशी, प्रेमसागर खुश खुश, गोपी कृष्ण बीडीओ, सीताराम यादव, मुकेश कुमार, दीपक यादव, अनिल बन्धु, अशोक यादव, धीरेन्द्र यादव, आशुतोष कुमार, मो नसीम खान, दिलीप सम्राट , सतीश कुमार, राहुल यादव, रणधीर कुमार, सुधीर कुमार सिंह, गोपाल जायसवाल, डिम्पल यादव, राहुल कुमार, नीतीश कुमार, आशीष यादव, सीता देवी, छात्र परिषद से प्रदेश उपाध्यक्ष ई हिमांशु शेखर, विश्वविद्यालय अध्यक्ष रीतेश कुमार अमन, छात्र संघ विश्वविद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, छात्र जिलाध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू, जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई मुरारी कुमार, पिन्टु कुमार, दुर्गा यादव, मन्टू झा, राणा कुमार, अजय सिंह यादव, निगम सिंह,अनिल कुमार, छोटू यादव, रविशंकर उर्फ रवि रॉय सहित सेकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।


Spread the news