मधेपुरा : घैलाढ़ में भी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चार दिवसीय महापर्व

Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में चार दिनों का लोक आस्था का महान पर्व छठ बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतिम दिन अहले सुबह उदीयमान सूर्य की आस्था से पूजा-अर्चना लोगों ने किया़ व्रतियों ने भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ दे कर विदा किय और प्रखंड में छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ पर्व को लेकर कहीं से किसी तरह की घटना होने की सूचना नहीं है़, सभी जगह घाट पर शांतिपूर्ण माहौल में लोगों ने भगवान भास्कर की पूजा व अर्चना की़ आपसी सद्भाव के बीच पर्व संपन्न हुआ़ जगह-जगह पुलिस प्रशासन चौकसी बरतने में लगी रही़।

 सुरक्षा  के मद्देनजर तैनात रही पुलिस 

पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस सर्त्तक रही । प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र शर्मा व घैलाढ़ थाना अध्यक्ष राजेश चौधरी व परमानपुर ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार की देखरेख में सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल तैनात दिखे़ संभावित घटना को लेकर गोताखोर को भी तैनात किया गया था़।

घाटों को अलग ढंग से सजाया

छठी मईया के गीतों से हर घर गूंजायमान हो रहा था़, छठ मइया की पूजा में सभी लोग लगे हुए थे़ , कहीं बाजे बज रहे है तो कहीं पटाखे उड़ रहे थे़, प्रखंड के सभी घाटों को अलग-अलग तरीकों से सजाया गया था़, वहीं श्रद्धालु दंड देते नजर भी आाये व कुछ गाजे-बाजे के साथ घाटों पर बज रहे थे।

वहीं प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा पंचायत चकला गांव में छठ पर्व के मौके पर मैया जागरण का आयोजन किया गया। मैया जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन लोकतांत्रिक पार्टी के संरक्षक शरद यादव के सुपुत्र शांतनु बुंदेला फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसकी अध्यक्षता लोकतांत्रिक पार्टी के वरीय नेता धर्मदेव यादवकी देखरेख में हुई।

इस अवसर पर पार्टी से लेकर महागठबंधन तक के नेता मौजूद थे, मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शांतनु बुंदेला बोला कि लोक आस्था का महापर्व छठ के मौके पर इस तरह की भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन होने से लोगों का धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है लोग मैया जागरण में उपस्थित होकर अच्छे कार्यक्रम करने की प्रेरणा लेते हैं वहीं उन्होंने उपस्थित लोगों को पार्टी के प्रति विकास में अपना योगदान देने की अपील करते हुए छठ पर्व की बधाई दी ।
वहीं धमाका म्यूजिकल नाइट शो बैनर तले छठी मैया के वंदना से शुरू हुआ उसके बाद मशहूर गायिका अनूप जलोटा अनुराधा पौडवाल की गाई हुई 101 गीत प्रस्तुत करते रहे उसके बाद हिंदी फिल्म गानों के प्रस्तुति पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया उसके बाद चित्रहार सदाबहार एवं भोजपुरी गाने को सुनकर दर्शकों का मन मोह लिया।

वहीं कार्यक्रम के मौके पर लोकतांत्रिक पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रोफेसर शिव नारायण मंडल, प्रखंड छात्र युवा अध्यक्ष राजनंदन यादव, प्रमोद यादव, पंचायत अध्यक्ष नेहरू यादव, श्री नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर यादव, जिला पार्षद पति डॉ बी के आर्यन, ललन कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news