दिघलबैंक /किशनगंज/ बिहार : प्रखंड के धनतोला पंचायत अंतर्गत कजला गांव में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के द्वारा पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है ।पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा शनिवार के दिन से योगाभ्यास कराया जा रहा है।
योग कराते हुए प्रशिक्षक महेश कुमार ने बताया कि “जागो भारत -उठो भारत- करो योग- रहो निरोग” के नारों के साथ नियमित अभ्यास से सैकड़ों बीमारियों से निजात पाया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि मनुष्य को व्यस्त समय में सुबह और शाम अभ्यास करने की जरूरत है। जिसमें सूर्य नमस्कार, कपाल भाती ,प्राणायाम ,अनुलोम विलोम सहित अन्य आसन कर इसका लाभ ले सकते हैं । योग गुरु ने बताया कि सुबह शाम योग के गंगा में सैकड़ो लोग निर्मल तन ,पवित्र मन ,स्वस्थ शरीर का ज्ञान का रसपान कर रहे हैं एवं भारतीय संस्कृति से वैदिक ज्ञान, आयुर्वेदिक ज्ञान की जानकारी पतंजलि योग के योग आचार्य के द्वारा बताया जा रहा है ।मौके पर ग्रामीण राजेंद्र सिंह ,रोहित भगत, करण कुमार, निखिल कुमार, स्वीटी कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग योग शिविर में भाग ले रहे हैं ।