मधेपुरा : छठ के मद्देनजर खरीददारी के लिए बाज़ारों में उमड़ी भीड़- सड़क रहा जाम

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/ मधेपुरा / बिहार: लोक आस्था व सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर रविवार को बाजार में खरीददारी के लिए छठव्रतीयो की भीड उमड पड़ी । मुख्य सड़क एनएच 107 पर पुलिस बल तैनात रहने के बावजूद पूरे दिन जाम से लोग जुझते रहे। प्रखंड व नगर क्षेत्रों में छठ घाटों की तैयारी व पूजन सामाग्रीयों की खरीददारी जोरों पर है। हाट- बाजार जो कि पूरा प्रखंड में एक मात्र बड़ा बाजार हैं जहां से लोग को सुविधा अनुसार पर्व की सभी सामाग्री उपलब्ध होती हैं।

सनद रहे कि   रविवार को नहाए-खाय के साथ महापर्व छठ  शुरू हो गया है। वहीं व्रतियों ने बताया कि नहाय-खाय के बाद सोमवार को खरना की तैयारी शुरू हो रही है। मुरलीगंज में छठ पूजा की तैयारियां चरम पर है । कई स्थानों यथा बेंगा नदी किनारे, भगत पट्टी, पुलिस फांडी, घेघा टोला, जयरामपुर, काशीपुर, गौशाला चौक, ब्लाक परिसर सहित अन्य घाटों की साफ-सफाई  का काम लगभग पूरा किया जा चुका है। हालांकि अब यह पर्व मुरलीगंज समेत प्रखंड के सभी गांवों में भी हर्षोल्लास के साथ से मनाया जाता है। इस दौरान रविवार को अंचलाधिकारी शशिभूषण कुमार सहित अन्य अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारीयों ने प्रखंड क्षेत्र के रामपुर के कई छठ घाटों सहित अन्य पंचायतो में बने घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिक भीड़ भाड़ वाले घाटों पर विशेष चौकसी बरतने तथा पटाखा फोड़ने व आतिशबाजी करने वाले पर विशेष नजर बनाये रखने की बातें कही।सीओ  शशिभूषण कुमार ने सभी छठ घाटों पर लाइट, बैरिकेडिंग व गोताखोर की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया । मौके पर अमित वर्मा, हरि ठाकुर, अशोक कुमार मुखिया, रौशन कुमार, जाप छात्र परिषद प्रखंड उपाध्यक्ष अमित यादव, आनंद वर्मा, नन्हकू शर्मा आदि कई मौजूद थे।

Sark International School

Spread the news
Sark International School