लुधियाना : जिन चार लोगों को आतंकवादी बताकर मिडिया में उछाला गया, तफ्तीश में निकले व्यापारी

Spread the news

मेराज आलम
ब्यूरो, लुधियाना

मीडिया द्वारा व्यापारियों को संधिग्द और आतंकी लिखना निंदनीय : शाही इमाम पंजाब

लुधियाना/पंजाब :  दीवाली की पूर्व संध्या पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर जब रेड़ी मोहल्ला से चार कश्मीरी व्यापारियों को लुधियाना पुलिस द्वारा तफ्तीश के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया तो, इस दौरान कुछ समाचार पत्रो के पत्रकारों की ओर से बिना पुलिस की पुष्टि के संधिग्द और आतंकी घोषित कर दिया गया और यह भी लिख दिया गया कि इनसे असलाह और पाकिस्तानी दस्तावेज बरामद हुए है।

इसी बीच देर रात वे चारों तफ्तीश के बाद घर वापिस आ गए, उन चारों कश्मीरी व्यापारियों ने सुबह जब कुछ समाचार पत्रों के पहले पन्ने में खुद को आंतकवादी लिखा पाया तो उनके हाथ पांव फूल गए। इस पूरी घटना के बाद बड़ी संख्या में कश्मीरी व्यापारी जामा मस्जिद लुधियाना से इकट्ठे होकर नायब शाही इमाम मौलाना उसमान रहमानी लुधियानवी के नेतृत्व में पुलिस कमिशनर के कार्यलय पहुंचे। जहां पर डीसीपी अश्वनी कपूर से मिले और बेकसूर व्यपारियों को आतंकी लिखने पर अपना रोष व्यक्त किया। डीसीपी अश्वनी कपूर ने आश्वासन दिया कि कश्मीरी व्यापारियों को घबराने की जरूरत नहीं उन्हें आम शहरियों की तरह सुरक्षा प्रदान की जा रही है।

इस सारे घटनाक्रम को लेकर आज जामा मस्जिद लुधियाना में पंजाब के शाही इमाम मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी व्यपारियों को आतंकी और संधिग्द लिखना बहुत ही निंदनीय है। शाही इमाम ने कहा दीवाली की खुशी के मौके पर कुछ समाचार पत्रों की ओर से जहां आतंकवादियों की झूठी खबर से शहर में शहरवासियों को भयभीत किया गया, वहीं बेकसूर व्यापारियों में खौफ का माहौल पाया जा रहा है। शाही इमाम ने कहा कि मैं स्वतंत्रता सैनानियों का वंशज हूं और देश विरोधियों का सिर कलम करने का जज़्बा रखता हूं लेकिन झूठे आतंक के नाम पर किसी बेकसूर की जिंदगी बर्बाद करने को कभी भी उचित नहीं ठहरा सकता। शाही इमाम ने कहा कि समाचार पत्र लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है और हम उम्मीद करते है कि आने वाले समय में दोबारा ऐसी कोई खबर जिसका कोई आधार ना हो प्रकाशित नहीं होगी।

जामा मस्जिद लुधियाना में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब उर रहमान सानी लुधियानवी व पंजाब कांग्रेस व्यापार सैल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह व अन्य

इस मौके पर पंजाब कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन जतिंदर पाल सिंह व उपचेयरमैन चेतन पुरी ने संयुक्त ब्यान देते हुए कहा कि कश्मीरी व्यापारी हमारे भाई है उनका मान-सम्मान घटने नहीं दिया जाएगा। चेयरमैन ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता हम सब को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लडऩा है। इसी बीच कश्मीरी व्यापारियों के नेता हाजी अब्दुल समद व हबीबउल्लाह ने कहा कि झूठे आरोपो में हमारे सभी कश्मीरी व्यापारियों को भयभीत कर दिया है। अगर यह सिलसिला आगे भी चलता रहा तो हमें अपना व्यापार समेट कहीं ओर जाना पड़ेगा।


Spread the news