छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायत में आग लग जाने से आवासीय एवं गैर आवासीय 13 घर जलकर राख हो गए । जानकारी अनुसार छातापुर मुख्यायल पंचायत स्थित वार्ड नंबर- 1 में गुरुवार की दोपहर चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से दो परिवार के 5 घर सहित हजारों की संपति जलकर राख हो गई । बताया जाता है इस घटना में मो हातिम के 4 घर और मो हसानुल के एक घर जलकर खाख हो गए । वहीँ घर मे रखे नगदी सहित जेवर, जेवरात, अनाज, कपड़ा, गोदरेज आदि भी जल गए। आग के लपेटे इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल था, लेकिन ग्रमीणों ने साहस का परिचय देते हुए काफी मसक्कत के बाद पमसेट के सहयोग से आग पर काबू पाया गया । अग्निशामक वाहन पहुचने से पहले ही स्थानीय ग्रमीणों ने आग पर काबू पा लिया था ।
वहीं बुधवार की बीते रात ललितग्राम ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड नम्बर 7 में शॉर्टसर्किट से लगी आग में दो परिवार के पाट गोदाम सहित 4 घर जलकर राख हो गए । जानकारी अनुसार सुमित झा, मोहित लाल राय का घर में आग लगने से घर मे रखे जेवर, बर्तन,कपड़ा, नगदी सहित गोदाम में रखे हुए पाट भी जलकर राख हो गया । स्थानीय ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया । दमकल की गाड़ी एक घंटे लेट से पहुचने पर ग्रमीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त था ।
वहीँ घिवहा पंचायत के वार्ड नं 8 स्थित जोरिपिपर गांव निवासी जोगेंद्र प्रसाद यादव का घर में भी बीते बुधवार मध्य रात्री मे अचानक आग लग जाने से एक घर सहित हजारों का संपति जल कर राख हो गई। गृहस्वामी ने बताया कि इस आगजनी की घटना में घर मे रखे जमीन के कागजात सहित कपड़ा, बर्तन, जेवर, जेवरात, अनाज जल गए। वहीं जबकि माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में भी गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से मो इस्लामुद्दीन, मो अफरोज एवं मो अजमेर तीन घर सहित हजारों को नुकसान पहुंचा ।