किशनगंज : दिघलबैंक थाना परिसर में अमन कमिटी की बैठक

Spread the news

सच्चिदानंद सिंह
संवाददाता
दिघलबैंक
किशनगंज

दिघलबैंक/किशनगंज : भारत नेपाल सीमा से सटे दिघलबैंक थाना में सोमवार के दिन दीपावली छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने गणमान्य लोगों सहित जनप्रतिनिधियों को दिवाली पर्व के दिन काली पूजा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की ।

उन्होंने बताया की थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 10 स्थानों पर काली मां की प्रतिमा स्थापित होती है। जिसे लेकर काली पूजा समिति के कमेटी सदस्यों को शांतिपूर्वक विधि व्यवस्था के साथ काली पूजा संपन्न कराने को कहा गया। वहीं पर्व के मौके पर मेला लगाने की बातें ग्रामीणों के द्वारा बताई गई। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि काली पूजा धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाएं। परंतु मेला में किसी भी प्रकार की जुआ खेल फिल्म व अत्यधिक आवाज के पटाखा को रात भर नहीं छोड़ने का निर्देश भी दिया। वहीं छठ को लेकर छट घाट की साफ सफाई गहरे पानी वाले छठ घाटों में बैरिकेटिंग  बिजली की सुविधा सहित प्रशासन की मुस्तैदी घाटों में की जाएगी।

मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भीम प्रसाद कर्मकार, व्यापारी कमल अग्रवाल, गौरी शंकर, मनीर, डॉ अब्दुल्लाह,मेवालाल साह, मुखिया रिजवान अहमद, पूर्व मुखिया अनिल साह, भानु चौबे, समिति प्रतिनिधि कालू ,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Spread the news