दो सड़क हादसों में दो मासूमों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Spread the news

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : जदिया थाना क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की पहली घटना जदिया वार्ड 10 स्थित रानीगंज-अररिया एनएच 327 ई पर मंगलवार रात हुई। स्थानीय निवासी राहुल साह का 5 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार सड़क पार कर रहा था तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय इलाके में सुभाष साह की पुत्री की शादी की रस्में चल रही थीं, जिसमें लोग डीजे पर नाच-गाना कर रहे थे। इसी दौरान प्रियांशु अपने पिता को ढूंढते हुए सड़क पार कर रहा था कि तेज रफ्तार हाईवा ने उसे रौंद दिया।
घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार सुबह सड़क पर शव रखकर रानीगंज-जदिया एनएच 327 ई को चार घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने स्थानीय प्रबुद्धजनों की मदद से किसी तरह जाम हटवाया और लोगों को शांत कराया।
वहीं दूसरी घटना जदिया थाना क्षेत्र के कुमारखंड-मीरगंज एसएच 91 पर फुलकाहा वार्ड 17 में बुधवार की दोपहर बाद हुई। यहां 8 वर्षीय मो. मनतज़िर, जो मोहम्मद किसमत के पुत्र थे, सड़क पार कर अपने घर लौट रहे थे, तभी जदिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार लाल रंग की पल्सर बाइक (गाड़ी नंबर BR 43 T 1456) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी बाइक चालक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के शव के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि मृतक चार भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। उनके पिता मोहम्मद किसमत रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में रहते हैं, जबकि मां नूरेशा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और हादसों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

मो. शोएब आलम की रिपोर्ट

Spread the news
Sark International School