त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : कुमारखंड प्रखंड और त्रिवेणीगंज प्रखंड के सीमा पर बिशनपुर चौक पर आयान ग्राउंड में बरकत फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय दानिश टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को लिग मैच के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने खिलाड़ियों एवं कमेटी के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए नए साल का मुबारकबाद भी दिए।
खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने खेलों के आयोजन को युवा पीढ़ी के लिए काफी अहम बताते हुए कहा कि क्रिकेट जैसे खेल जीवन में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी और टूर्नामेंट को सफल बनाने की कामना की, पप्पू यादव ने कहा कि क्रिकेट न केवल एक खेल है बल्कि यह युवाओं में एकजुट की ताकत का अहसास दिलाने, अनुशासन सीखने, सामूहिक प्रयासों की ताकत को समझने का एक बेहतरीन माध्यम है. वहीं उन्होंने महताब आलम द्वारा हमेशा क्रिकेट के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की भावना दिखाने पर उनका आभार प्रकट किया।
मालूम हो कि सोमवार को टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच उदाकिशुनगंज बनाम मधुबनी के बीच खेला गया जिसमें उदाकिशुनगंज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन पर ही सिमट गई। वहीं दूसरी पाली में खेलने उत्तरी मधुबनी की टीम ने 6 ओवर में एक विकेट खोकर 9 विकेट से जीत हासिल की।
मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन कमिटी के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम, सचिव सह पूर्व पंसस मो. नसीम, राजद प्रदेश महासचिव मुश्फिक आलम, जाप नेता मुकेश कुमार यादव, दुर्गा यादव, मुखिया प्रतिनिधि सद्दाम आलम, पूर्व मुखिया यूनुस रहमानी, जाप युवा जिला उपाध्यक्ष सुभाष यादव, अनिल अनल, शैलेन्द्र कुमार, अनिल दिन बंधु, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र मेहता, डब्लू आलम, जिब्रइल आलम, शंभू यादव, मो. मुजाहिद, मुस्ताक आलम, शमीम अहमद, नियाज़ आलम, शाकिर आलम, समिति प्रतिनिधि मो० कलीम, जुगनू आलम, रकीब आलम, परवेज आलम, मुर्शीद आलम, अतीक आलम, मुन्ना अजीम समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी और आयोजन समित के सदस्य मौजूद थे।