मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिलाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आई0सी0डी0एस0 की मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।
बैठक में आई0सी0डी0एस0 विभाग से संबंधित सभी बिन्दुओं यथा- आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करना, मनरेगा के अभिसरण से आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण में तीव्रता लाने, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित मामलों तथा पोषण टैकर पर सभी योजनाओं की शत्-प्रतिशत् अपलोडिंग आदि कार्यो की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्ठा से जाॅंच करने का निदेश सभी महिला पर्यवेक्षिका एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को दिया गया। विभागीय निदेशानुसार लक्ष्य के अनुरुप शत्-प्रतिशत् आंगनबाड़ी केन्द्रों का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण/पर्यवेक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार इंडियन पोस्ट बैंक से बनवाने का भी निदेश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस0, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं प्रखण्ड समन्वयक, एन0एन0एम0 उपस्थित थे।