अचानक आग लगने से छः घर जलकर राख

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पड़वा नवटोल पंचायत के वार्ड चार में शुक्रवार को करीब एक बजे अचानक आग लगने से चार लोगों का घर सहित सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। बताया गया कि पड़वा नवटोल के वार्ड 4 में दोपहर करीब एक बजे धीरेंद्र मंडल के घर में आग लग गई। आग की लपेटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते स्थानीय विष्णुदेव मंडल, लल्लू मंडल तथा शंभू मंडल के घर को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद जिला से आए दमकल टीम तथा स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाई गई। लेकिन तब तक इन चार लोगों के कुल छः घर जलकर पूर्णतः जलकर राख हो गए। घर में रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, फर्नीचर, जरूरी कागजात, नगद समेत अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।
आग बुझाने के क्रम में गैस सिलेंडर के फटने से वार्ड 5 निवासी सौरभ चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पीठ, गला, तथा शरीर का अन्य भाग बुरी तरह से झुलस गया। साथ ही वार्ड 4 निवासी रविन्द्र मंडल तथा वार्ड 3 निवासी ललन मुखिया भी जख्मी हो गया। सिलेंडर के फटने के बाद भगदड़ का माहौल हो गया और सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भीड़ में कइयों को हल्की चोटे आई। अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। गंभीर रूप से घायल सौरभ चौरसिया समेत रविंद्र मंडल तथा ललन मुखिया को उपचार के लिए जननायक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे इलाजरत हैं। बताया गया कि तीनों खतरे से बाहर हैं।
मामले में सीओ किसलय कुमार ने बताया कि कर्मचारी को घटनास्थल पर जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा की राशि का भुगतान किया जाएगा।
मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट 


Spread the news
Sark International School
Sark International School