सार्वजनिक सूर्य महोत्सव छठ मेला आमारी में हुआ दंगल कार्यक्रम

Sark International School
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : सार्वजनिक सुर्य महोत्सव छठ मेला आमारी में मंगलवार को अलग अलग राज्यों के पहवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

दंगल कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने फीता काट कर किया। दंगल देखने के लिए आखाड़े के चारो तरफ लोगो की भीड़ उमड़ी रही। पहलवानों ने खुब दांव पेंच अजमाए। गोरखपुर से मैनेजर पहलवान और छपरा से मिट्ठू पहलवान की जोड़ी, नीतू कुमारी पटना और कुमारी मुस्कान मधेपुरा की जोड़ी, नेपाल से उपेंद्र थापा और धमाका राजस्थान की जोड़ी सहित अलग अलग राज्यों के दर्जनों पहलवानों ने ज़ोर अजमाइश किये।

Sark International School

दंगल में आयोजन समिति के द्वारा विजेता को 11 सौ और उपविजेता को एक हजार पुरस्कार के रूप प्रदान किया गया।वहीं मेला में भगवान भाष्कर की प्रतिमा एवं मंदिर की डेकोरेशन आकर्षण का केन्द्र बना है। विभिन्न तरह के दुकानें और झुले मेला की भव्यता को बढ़ा रहा है। दंगल प्रतिगिता में आमारी छठ मेला अध्यक्ष श्रीनंदन यादव ने बताया कि 1977 से सुर्य महोत्सव के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन होता आ रहा है।

मौके सिंहेस्वर जिप सदस्य रूपम राॅय, नपं पूर्व मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, कोषाध्यक्ष कृष्णानन सिंह, उपकोषाध्यक्ष नवीन यादव, कंचन सिंह, विवेकानंद यादव, मनोज यादव, संजय कुमार, शंकर सिंह, संतोष पासवान, दामोदर यादव, दिलीप यादव, जनार्दन यादव, राजकुमार यादव, रविन्द्र यादव, अशोक साह, गुणानंद साह, सियाराम यादव, सुरेश यादव सहित दर्जनो मेला कमिटी के सदस्य और आमलोग मौजूद रहे।

मिथिलेश कुमार की रिपोर्ट


Spread the news
Sark International School