छातापुर/सुपौल/बिहार: छातापुर मुख्यालय पंचायत के वार्ड 15 स्थित यादव टोला में रविवार को हुई अगलगी की भीषण घटना में दो दर्जन परिवार के आशियाने जलकर नष्ट हो गये। करीब एक घंटे तक चले अग्नी के रौद्र रूप की चपेट मे आकर दो दर्जन घर सहित लाखों की क्षति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अगलगी के दौरान गैस सिलेंडरों के क्रमवार विस्फोट से लोग दहशत में रहे और आग बुझाने में ग्रामीणों को भारी मशक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस प्रशासन को दी गई। लेकिन तब तक घर सहित सभी संपत्ति धू-धूकर जल गया और पीड़ित परिवार देखते ही देखते खुले आसमा के नीचे आ गये।
पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर अंचल एवं थाना को आवेदन दिया गया है। जिसमें अग्नीपिडीतों में झमेली यादव, असर्फी यादव, अशोक यादव, ज्योति देवी, राहूल कुमार, जयप्रकाश यादव, अखिलेश यादव, नीतीश यादव, रामनंदन यादव, सुभाष यादव, विकाश यादव, देवनंदन यादव, रंजीत कुमार, भूमि यादव, अंकित यादव, रिंकु देवी, अमित यादव, नारायण यादव, पवन यादव, अनिल यादव, जगदीश यादव, शत्रुघ्न यादव, विवेक यादव के नाम शामिल हैं। बताया कि अमानक लगी आग ने देखते ही दैखते सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान 5 गैस सिलेंडर विस्फोट हुआ, जिसने आग में घी डालने का काम किया। अशोक यादव का दो, अखिलेश, प्रकाश एवं भूमि यादव का एक एक सिलेंडर विस्फोट हुआ है। दहशत के बीच ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबु पा लिया। जिसके बाद दकमल पहूची वह भी बिना पानी के।
बताया कि इस घटना में दो दर्जन घर सहित, नगदी, जेवरात, अनाज, कपड़े, फर्निचर, सभी घरेलु सामग्री सहित एक बाइक, मोटर, कई साइकिल आदि जलकर नष्ट हो गए। घटना के बाद सभी परिवार खुले आसमाा के नीचे समय गुजारने को मजबुर हैं जिनके समक्ष जीवन यापन की चिंता उत्पन्न हो गई है। जानकारी के बाद स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलु घटना स्थल पर पहूंचे और नुकसान का जायजा लेने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। श्री बबलु ने मौके पर मौजूद सीओ को अग्नीपिडीतों को प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता अविलंब देने की बात कही। सीओ उपेंद्र कुमार ने बताया कि करीब दो दर्जन परिवार को तत्काल सहायता के रूप मे सुखा राशन एवं पोलिथीन सीट दिया गया, प्रत्येक परिवार को सरकारी सहायता के रूप में 98 सौ रूपये का चेक दिया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के द्वारा आवेदन मिलने पर आवास लाभ के लिए प्रक्रिया की जाएगी।
जानकारी के बाद सिओ उपेंद्र कुमार, मुखिया पति मकशुद मसन, मो साबीर, राजस्व कर्मचारी जयशंकर मिश्र आदि मौके पर पहूंचे और नुकसान का जायजा लिया।
रियाज खान की रिपोर्ट