राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव में भागीदारी के लिए दो दर्जन से अधिक कलाकारों ने दिया आडिशन

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : नौ, दस, ग्यारह नवम्बर को गोशाला परिसर में होने वाले गोपाष्टमी महोत्सव में प्रस्तुति के लिए सोमवार को मुख्य मंच पर जिले के स्थानीय कलाकारों का गायन, वादन व नृत्य में जिला प्रशासन  की चयन समिति के सदस्यों द्वारा आडिशन लिया गया।निर्धारित समय दो बजे से पहले से ही स्थानीय कलाकारों का आडिशन के लिए जमा होना शुरू हो गया था। जिले आलम नगर, मुरलीगंज, सुदूर ग्रामीण इलाकों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने अपना आडिशन देकर महोत्सव में भागीदारी की दावेदारी पेश की। राजकीय गोपाष्टमी महोत्सव के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर के संचालन में चले आडिशन में प्रतिभागी गायन, वादन व नृत्य में एक से एक प्रस्तुति देकर अपनी दावेदारी सुनिश्चित करने में लगे दिखे।

जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई पांच सदस्यीय समिति के सदस्य वरीय साहित्यकार डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, पूर्व प्राचार्य डॉ शांति यादव, गोशाला समिति के सचिव पृथ्वीराज  यदुवंशी, संगीत शिक्षक शशि प्रभा जायसवाल, मीडिया प्रभारी वर्धन सिंह राठौर ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति को बारीकी से देखा। समिति के वरीय सदस्य डॉ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी और डॉ शांति यादव ने कहा कि आडिशन में गायन, वादन व नृत्य में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों की भागीदारी उत्साहवर्धक है, आडिशन के बहाने जिले में सक्रिय कलाकारों की प्रतिभा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ जिनमें बहुत सारी संभावनाएं हैं, इनकी प्रस्तुति के आधार पर इन्हें चयन सूची में स्थान दिया जाएगा।

Sark International School

पृथ्वीराज यदुवंशी, शशि प्रभा जायसवाल ने कहा कि यह महोत्सव राष्ट्रीय, प्रांतीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति के साथ स्थानीय कलाकारों की इंद्रधनुषी प्रस्तुति से यादगार बनेगा इसका हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि चयन प्रक्रिया की सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर मंगलवार को शाम तक चयनित कलाकारों की सूची जारी की जाएगी।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School