दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह एवं अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पूजा को शांति व भाईचारगी के साथ मनाने की अपील की।

एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने कहा कि मेला में डीजी बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। विसर्जन के लिए जुलूस निकालने हेतु थाना से अनुमति लेना आवश्यक है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेला लगाने हेतु एसडीओ कार्यालय से अनुमति ले कर ही मेला लगाया जाएगा। एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हेतु अनुमति नहीं दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में मेला लगाने हेतु बिजली विभाग व अगिनिशामन विभाग से अनुमति लेना जरूरी है।

मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, डॉ मनोज यादव, रामजी साह, जगदीश साह, राजीव यादव, संजय सुमन, प्रशांत यादव, संजय सुमन, उदय चौधरी, गजेंद्र पासवान, बेचो सिंह, दयानंद शर्मा, दिलीप खान, मो. रईस, राजीव कुमार यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव, सुरेंद्र यादव, विजय यादव, निशिकांत दास, पवन यादव सहित विभिन्न मेला कमेटी के सदस्य तथा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news