सड़क थी खाली, तेज रफ्तार में थी दोनों गाड़ी, खोया आपा, मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत, दो जख्मी

Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : सोमवार को जिला मुख्यालय के पूर्वी बायपास रोड स्थित पार्वती विज्ञान महाविद्यालय के समीप ट्रक एवं इ-रिक्शा की टक्कर में इ-रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. रिक्शा पर सवार दो सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनकों स्थानीय लोगों की मदद से जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल इलाज के लिये भेज दिया गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों के द्वारा कई बार सड़क जाम करने की कोशिश की गयी. जिसे पुलिस पदाधिकारी एवं कमांडो द्वारा लगातार समझाकर रोका गया.

ई-रिक्शा के उड़ गये परखचे, महिला सहित दो का चल रहा है इलाज : जानकारी के अनुसार कॉलेज चौक से बस स्टैंड की ओर सदर प्रखंड के पथराहा निवासी तेजनारायण दास के 20 वर्षीय पुत्र ई-रिक्शा चालक संजीवन कुमार दो सवारी को बैठाकर जा रहे थे. वहीं बस स्टैंड की ओर से कॉलेज चौक की ओर ट्रक तेज रफ्तार में जा रहा था. इस दौरान कॉलेज के समीप दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा का परखचे उड़ गये. जिसमें दब कर संजीवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. रिक्शा पर सवार सदर प्रखंड के मधुबन निवासी विवेक कुमार एवं किरण देवी बूरी तरह से जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के ने बताया कि विवेक और किरण स्थानीय किसी चिकित्सक से इलाज करवाकर अपने घर जा रहे थे.

Sark International School

सड़क थी खाली, तेज रफ्तार में थी दोनों गाड़ी, खोया आपा, मारी टक्कर : लोगों ने बताया कि घटना के समय जोड़दार बारिश हो रही थी और सड़क लगभग पूरी तरह से खाली थी. इसी का फायदा उठाकर ट्रक चालक एवं ई रिक्शा चालक संजीवन कुमार तेजरफ्तार से जा रहे थे. अचानक से दोनों आमने सामने होने के कारण संजीवन कुमार ने अपना आपा खो दिया और ट्रक से जा भिरे. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. इस बीच मृतक के परिजन एवं स्थानीय लोग घटना को लेकर आक्रोशित हो गये और कई बार सड़क जाम करने की कोशिश की.

आक्रोशित परिजन कर रहे थे मुआवजे की मांग, दिया आश्वासन : लोगों ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से मुआवजा की मांग कर रहे थे. इस दौरान दो से तीन बार ई रिक्शा लगाकर सड़क जाम भी की गयी, लेकिन पुलिस पदाधिकारी एवं कमांडो बल की सूझबूझ एवं लोगों से वार्ता करने के कारण जाम जाम नहीं हो पाया. घटना के कारण मधेपुरा से सुपौल, सिंहेश्वर, सहरसा, पूर्णिया जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाया और कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा की राशि दी जायेगी.

अमित कुमार अंशु संपादक
अमित कुमार अंशु
संपादक
द रिपब्लिकन टाइम्स

Spread the news
Sark International School