सी बी एस ई दसवीं के रिज़ल्ट में इमारत जुनियर प्रोग्राम के छात्रों का रहा जलवा

Spread the news

पटना/बिहार :  इमारत-ए-शरिया फुलवारीशरीफ पटना में चलने वाले इमारत शरिया जूनियर प्रोग्राम जिसमें 10th बोर्ड की तीन महीने में मुफ्त तैयारी करवाई गयी थी। इस प्रोग्राम के बच्चों ने CBSE बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। इस प्रोग्राम से ज्यादातर बच्चों ने 90 फीसद से ज्यादा मार्क्स हासिल किया है।

कुल 30  छात्रों में से सभी ने डिस्टिंक्शन (75%) से ज्यादा मार्क्स हासिल किये हैं जिसमें से कुछ नाम महविश अहसन (98%), मो० नासिर अली (95%) आरिफा आलम (95%),रैयान अहमद (92%),अरहम फातिमा (92%),वकार फजल (91%), सानिया अफशां (90%),सादिया अनवर (90%) हैं।

ज्यादातर छात्र अपने अपने-अपने स्कूल के टापर रहे हैं। जहां इमारत शरिया ने मैनेजमेंट की जिम्मेदारी ली वहीं रहमानी30 ने बच्चों को तालीम देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पे ली।

रहमानी30 के बेहतरीन मेंटर मो० आसिम अंसारी और रमण राज ने छात्रों का सिलेबस 3 महीने में बेहतरीन ढंग से ना सिर्फ खतम करवाया बल्कि रेगुलर  टेस्ट सिरीज के जरिये उन्हें exam के लिये तैयार किया जिसका नतीजा नुमाया है।

ये प्रोग्राम डायरेक्टर रहमानी30 मो० आरिफ अली खान,डायरेक्टर रहमानी30 जूनियर प्रोग्राम फराज अहमद और नाजिम इमारत शरिया मौलाना जनाब शिबली कासमी के जेरे निगरानी में मुकम्मल हुआ।

बच्चों ने ना सिर्फ बोर्ड exam में अपना परचम लहराया बल्कि रहमानी30 के NEET और IIT entrance टेस्ट में यहां के ज्यादातर तलबा पहले ही select हो चुके हैं ।

खास बात यह है कि इस कार्यक्रम से विशिष्ट अंकों के साथ सफल होने वाले छात्र फलवारीशरीफ व आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इस क्षेत्र के इतने छात्रों की सफलता पर क्षेत्र के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों में काफी खुशी देखी जा रही ह।

इनके शानदार कामयाबी के लिये अमीर-ए-शरियत बिहार झारखंड और उड़ीसा हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी और रहमानी30 CEO फहद रहमानी, मौलाना मोहम्मद शमशाद रहमानी कासमी नायब अमीरे शरीयत, रफतुर्रहमान,शिफा-उल-ऐन, जरवत-उल-हादी,फीरोज रहमानी, शब्बीरुल होदा, मौलाना मुफ़्ती सनाउल होदा कासमी, मौलाना मुफ़्ती सोहैल अहमद कासमी, मौलाना मुफ़्ती सईदुर रहमान कासमी, मौलाना सोहैल अख्तर कासमी,सोहैल अहमद नदवी,नेसार अहमद, डा० कमाल वारिस,काजी अंजार साहब मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद  सोहराब नदवी,काजी वसी अहमद कासमी, मौलाना अरशद रहमानी, ,मौलाना नसीरुद्दीन मज़ाहरी ,मौलाना  सैयद मोहम्मद आदिल फरीदी इत्या्दि ने मुबारकबाद पेश की हैं और मुस्तकबिल के लिये दुआएं दी हैं।


Spread the news