मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को युक्रेन-रूस युद्ध Russia-Ukraine War में फंसे हुये भारतीय छात्रों को सकुशल वापसी के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर युक्रेन एवं रूस युद्ध में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए घंटो नारेबाजी किया.
मौके पर उपस्थित एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि रूस के हमले के बीच युक्रेन में हज़ारों भारतीय छात्र फंसे हुये हैं. इस विकट परिस्थिति में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूरी भाजपा सरकार की भूमिका संदिग्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी पूरी कैबिनेट, उत्तर प्रदेश चुनाव में स्वयं का चेहरा चमकाने में व्यस्त है. आज इस युद्ध में केंद्र सरकार के गलत नीतियों के वजह से यूक्रेन के खारकीव में 21 वर्षीय भारतीय छात्र नवीन शहीद हो गये. उनकी मौत हम सभी भारतीयों के लिए दुखदायी है. निशांत यादव ने कहा कि प्रल्हाद जोशी जैसे केंद्र सरकार के मंत्री, ऐसे समय में भी गैरजिम्मेदाराना बयान देने में लगे हुये हैं.
जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा की आज जिस प्रकार से युक्रेन से भारतीय छात्रों के पीटने एवं युक्रेनियो द्वारा भेदभाव करने का वीडियो सामने आ रहा है. उससे भारत में उनके अभिभावक बहुत चिंतित है. लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इन सब बातों से संवेदनहीन बनकर उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा का प्रचार कर रहे हैं.
पुतला दहन कार्यक्रम में एनएसयूआई छात्रनेता आशीष कुमार, ई रविरंजन, सुदर्शन कुमार, नवीन कुमार, कुंदन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सुमन झा, गोपी कुमार, अजय राज, सतीश कुमार, आशुतोष कुमार, रविशंकर कुमार, आकाश कुमार, सुदिष्ट कुमार, प्रशांत यादव, अनु आनंद, मौशम झा, आयुष आनंद, सोनू प्रिंस, विकास कुमार, नीरज कुमार, अमित कुमार समेत अन्य एनएसयूआई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.