सहरसा/बिहार (प्रेस विज्ञप्ति) : ऑन ड्यूटी आसमयिक निधन होने की वजह से सहरसा जिले के बनगांव निवासी जेसीओ शशांक शेखर मिश्र को आर्मी ने शहीद का दर्जा देते राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. मौके पर 42 चक्र गोली फायर कर दिवंगत को सलामी दी गई. इसके पूर्व आर्मी के चार गार्ड्स मुख्यालय में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. जिसे आर्मी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते तिरंगा से ढक कर सम्मान दिया गया.
इस मौके पर पलाटुन के सीओ सहित सभी वरीय अधिकारी और जवान मौजूद थे. शहीद शशांक को उनके दस वर्षीय पुत्र सिद्धांत शेखर ने मुखाग्नि दिया. मालूम हो कि रविवार की अहले सुबह जालंधर में बनगांव निवासी जवाहर मिश्र के जेष्ठ पुत्र आर्मी ऑफिसर 45 वर्षीय शशांक शेखर मिश्र का आकस्मिक निधन हो गया. शशांक शेखर मिश्र अभी पंजाब राज्य के जालंधर में जेसीओ पद पर कार्यरत थे. छुट्टी लेकर रविवार को वे अपनी पत्नी भानुप्रिया सहित पुत्र व पुत्री के साथ अपने घर बनगांव आने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. परिजन तत्काल उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये. जहां थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया. अचानक हुई इस घटना की सूचना से उनके गांव में मातम सा छा गया है. मृतक के मिलनसार एवं सौम्य स्वभाव के कारण समाज के अन्य परिचितों व समाजसेवियों की आंखें नम हो गई है. निधन की खबर सुनते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
निधन पर बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री डा आलोक रंजन, वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू, सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, नगर परिषद चेयरमेन रेणु सिन्हा, वार्ड पार्षद विनय ठाकुर, संजय सिंह, जिप सदस्य बिड्डू सिंह, प्रो सुभाष झा, प्रो रविंद्र यादव, सुधाकर ठाकुर, शिव कुमार झा, विनोद कुमार, सुमन झा, दिनेश राम, पारस कुमार झा, सुमन, मुखिया विनोद प्रसाद झा, मुखिया धनंजय झा, पूर्व मुखिया धनंजय झा, धनंजय मिश्रा, बिनोद झा, पूर्व जिप सदस्य रितेश रंजन, प्रवीण आनंद, सदाशिव झा, ज्ञानचंद्र झा, ई अश्विनी मुन्ना, मिस्टर खां, विनय खां, गुड्डू हयात, बालेश्वर भगत सहित अन्य ने शोक जताया है.