मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस को फिर एक कामयाबी मिली है, पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी सहित तीन अपराधकर्मियों को दो पिस्टल, दो मेगजीन और 09 एमएम के 9 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, यह गिरफ्तारी मधेपुरा टाउन थाने की पुलिस और कमांडो टीम ने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिले के मठाही ओपी क्षेत्र के वार्ड नं0-05 से की है, बताया जाता है पुलिस गिरफ्त में आए सभी अपराधी किसी बड़े अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फेराक थे, लेकिन समय रहते ही मधेपुरा पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने फौरान इस मामले को गंभीरतिपूवक लेते हुए तीनों अपराधकर्मियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया ।
गिरफ्तार होने वाले अपराधकर्मियों में मठाही ओपी क्षेत्र के वार्ड नं0-05 निवासी कुख्यात और सजायाफ़्ता अपराधी पुंजीत यादव उर्फ इन्द्रजीत कुमार पिता-स्व उमेश यादव, दूसरा मठाही ओपी क्षेत्र के वार्ड नं0-04 निवासी सोनू कुमार पिता- विशुनदेव यादव और तीसरा सहरसा जिले के बनगाँव थाना क्षेत्र के बरियाही बस्ती वार्ड नं०-06 निवासी राकेश कुमार पिता- दिनेश यादव का नाम शामिल है ।
इस बात की जानकारी आज मधेपुरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पत्रकारों को दी है, पत्रकारों से बात करते हुए एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात मध्य रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मधेपुरा टाउन थाने की पुलिस, जिला की बर्जा टीम और कमाण्डों टीम ने मठाही वार्ड नं0-05 से 15 दिन पहले आर्म्स एक्ट में जेल से जमानत पर रिहा होकर निकले, कई गंभीर कांडों के वांटेड अभियुक्त, कुख्यात अपराधी पुंजित यादव उर्फ इन्द्रजीत यादव को उसके घर से ही उनके दो सहयोगियों के साथ घर दबोच लिया। एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से लोडेड दो पिस्टल और 9 एमएम की 9 गोली बरामद की गई और साथ ही पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया इस मामले में सभी के विरुद्ध मधेपुरा टाउन थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मोकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है ।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पुंजित यादव का पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है, इसके विरुद्ध पूर्व से ही मधेपुरा टाउन थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मोकदमा है, जिसकी तलाश मधेपुरा पुलिस को पूर्व से ही थी, आखिरकार बीती रात मधेपुरा पुलिस ने पुंजित यादव को उनके दो अन्य सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है ।
वहीं एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीते दिन जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाइयों के साथ हुई गोलीबारी और लूट की घटना में भी पुलिस को कामयाबी मिली है, इस मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है, जल्द ही उस लूट में शामिल अन्य अपराधियों की भी गिरफ़्तारी अमल में लाई जाएगी ।