समारोह पूर्वक मनाई गई स्व बजरंग भगत की आठवीं पुण्यतिथि

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : मुख्यालय बाजार स्थित बजरंग चौक के समीप रविवार को युवा वैश्य महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व बजरंग भगत की आठवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई, भाजपा के मंडल मिडिया प्रभारी व स्व भगत के अनुज रामटहल भगत के आवास पर आयोजित पूण्यतिथी समारोह में शामिल लोगों ने स्व श्री भगत तैलचित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण की अध्यक्षता एवं भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के संचालन में हुए में समारोह में वक्ताओं ने स्व भगत के जीवन काल की चर्चा कर उन्हे यूवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया, कहा कि स्व बजरंग भगत हरदिल अजीज व तेज तर्रार यूवा थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा और कार्य क्षमता की बदौलत जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर राजनैतिक व समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में अपनी पहचान बनाई, जनसेवा और समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्व भगत ने युवावस्था में ही काफी लोकप्रियता हासिल की, खासकर वैश्य जाति के लोगों को समाजिक व राजनैतिक स्तर पर हक व अधिकार दिलाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे, स्व भगत का 34 वर्ष की अल्पायु में ही असामयिक निधन हो गया, नके के यूवाओं को उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेकर समाजसेवा तथा राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढने की जरूरत है।

मौके पर हीरा लाल साह, परमेश्वर सिंह, राजेश जैन, पंकज कुमार भगत, मो इकबाल, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, जाप जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, पुष्पराज मोंटी, शंभु शरण यादव, मुमताज अली नन्हे, मो जियाउल, पीयूष कुमार पिंकू, मो मुर्सलिम, अंबेडकर सिंह, विपुल कुमार, बबलू कुमार दास, आमोद कुमार आदि शामिल हुए।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news