बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी बीएलओ को पीएसइ के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया, चुनाव आयोग के समयबद्ध कार्यक्रम का प्रशिक्षण देकर चेकलिस्ट ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतिवेदित करने की अंतिम तिथि तीन फरवरी निर्धारित की गई।

इस संदर्भ मे बीडीओ रीतेष कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीएलओ को पीसीइ यानि फोटो सिमिलेयर इंट्री के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई, बताया गया कि एक बुथ पर अथवा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदाता का फोटो या नाम कई जगह प्रिंट पाया जा सकता है, ऐसे में मतदाता सुचि मे नाम किसी का और फोटो किसी और का रहने पर इसे भारी चूक माना गया है, चुनाव आयोग ने इस प्रकार का कई मामला पाये जाने के बाद इसे गंभीरता से लिया है, इस दिशा मे सुधार करने हेतू पहली बार सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि बूथ वाइज चेकलिस्ट तैयार कर प्रपत्र के माध्यम से उसमे सुधार किया जा सके, बताया कि मतदाता सुचि मे नाम जोडना, सुधार करना व विलोपित करने का कार्य ऑनलाइन के माध्यम से सामान्य तौर पर चलता रहता है।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news