मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को मधेपुरा जिले के प्रखंड कुमारखंड मुख्यालय स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक कुमारखंड शाखा में दिन-दहाड़े नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने लाखों रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए। बताया गया की दिन के करीब 12 बजे शाखा में कैशियर चंदन कुमार ठाकुर अपने काउंटर पर काम कर रहे थे, इसी बीच अचानक एक के बाद एक पांच नकाबपोश हथियारबंद बदमाश बैंक में दाखिल हुए और वहां मौजूद कैशियर चंदन कुमार ठाकुर को गाली गलौज करते हुए हथियार का भय दिखाकर बंधक बना गोली मारने की धमकी दिया तो भयभीत होकर कैशियर ने शैफ की चाबी निकाल कर बदमाशों को दे दी। बदमाशों ने पहले कैश काउंटर से लगभग 44 हजार रुपये निकाले फिर उसके बाद शैफ में रखे लगभग 8 लाख 81 हजार 741 रुपये निकाल कर कैशियर का मोबाइल और बैग लेकर हल्ला नहीं करने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते ही कैशियर ने हल्ला मचाते हुए आस-पास मौजूद लोगों से बदमाशों को पकड़ने कहा लेकिन तब तक सभी बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।
बदमाशों के फरार होते ही बैंक कैशियर ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से मोबाइल मांगकर घटना की सूचना फील्ड ऑफिसर और बैंक कार्य से मधेपुरा कोर्ट गए बैंक मैनेजर मोहम्मद तनवीर हसन अंसारी को दी। सूचना मिलते ही तत्काल फील्ड ऑफिसर सहित बैंक मैनेजर तनवीर हसन अंसारी शाखा पहुंचे और घटना की जानकारी कुमारखंड पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद अपने पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर बैंक लूट की घटना की सूचना जिले के वरीय अधिकारी को दिया। सूचना मिलते ही एसपी राजेश कुमार और एसडीपीओ अजय नारायण यादव बैंक पहुंचे और हालात का जायजा लेकर मामले की जांच में शुरू कर दी।
मालूम हो कि कुमारखंड थाना क्षेत्र में लगातार लूटकांड, बाइक चोरी की घटनाएं होते रहती है, जानकारी अनुसार पूर्व में भी कुमारखंड थाना क्षेत्र के रोता पंचायत स्थित उतर बिहार ग्रामीण बैंक में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। क्षेत्र में लगातार लूटकांड, बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों और कारोबारियों में खौफ और दहशत का माहौल है।
वहीं घटना के संबंध में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलूओं की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्दी ही घटना में शामिल अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे।