मधेपुरा/बिहार : जिला के हरिहर साहा कॉलेज प्रशासन द्वारा नामांकन के नाम पर अवैध उगाही का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, अवैध उगाही के मामले पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू कुलपति कार्यालय के मुख्यद्वार पर विरोध प्रदर्षण किया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बीएनएमयू मुख्य द्वार से घंटो नारेबाजी करते हुए कुलपति कार्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचकर, जमकर नारेबाजी की.
विरोध प्रदर्षन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज के प्राचार्य डा राम नरेश सिंह का छात्र से नामांकन के बदले पांच हजार मांगने वाला ऑडियो वायरल हुये तीन दिन हो गए हैं, लेकिन विवि प्रशासन की चुप्पी यहां के छात्र-छात्राओं पर नागवार गुजर रही है. उन्होंने कहा कि जबकि ऐसा ही मामला एमएलटी कॉलेज सहरसा के प्राचार्य डा डीएन साह के साथ हुआ तो विवि प्रशासन बिना जांच-पड़ताल के वहां के प्राचार्य को पद से हटा दिया, लेकिन एचएस कॉलेज के प्राचार्य का घुस मांगने वाला ऑडियो वायरल होने पर विवि प्रशासन चुप है.
उन्होंने कहा कि एक विवि में दो रीत नहीं चलेगा. बीएनएमयू को लुटेरों, घूसखोरों एवं भ्रष्टाचारियों का अड्डा बनने नहीं दिया जायेगा. निशांत यादव ने कहा कि प्राचार्य डा रामनरेश सिंह पर पहले भी कॉलेज की महिला कर्मी के साथ छेड़-छाड़ जैसे संगीन आरोप लगे हैं. जिस पर उस समय भी इनकी बर्खास्तगी के मांग उठे थे, लेकिन राजनीतिक रसूख के सामने विवि प्रशासन ने घुटने टेक दिया और अब उनके द्वारा लगातार दूसरी बार विवि के अस्मिता को दागदार किया गया है. यह मामला केवल छात्रों के शोषण तक का नहीं रहा है, बल्कि यह बीएनएमयू के अस्मिता का सवाल बन गया है.
उन्होंने कहा कि महान समाजवादी नेता भूपेंद्र नारायण मंडल के नाम पर बने विवि में इस तरह के गोरखधंधा से उनके नाम का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुलपति एचएस कॉलेज के प्राचार्य को अविलंब पद मुक्त करें, अन्यथा एनएसयूआई आर-पार की लड़ाई के लिये तैयार है.
विरोध प्रदर्षण में मुख्यरूप से जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, प्रिंश कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, प्रवीण भारती, रवि रंजन, रौशन यादव, पुरुषोत्तम, दिलखुश, रामलखन, दिलखुश, रितिक, सिक्कू, विक्रम, रवि कुमार, सुमन झा, विकाश, संजीव, गोपी, प्रशांत, आशीष, प्रिंस, नीतीश यादव समेत अन्य मौजूद थे.