मधेपुरा में तीसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीज शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के घैलाढ़ प्रखंड एवं गम्हरिया प्रखंड में शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ. दो प्रखंडों के 217 बूथों पर शुक्रवार को चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें घैलाढ़ प्रखंड के नौ पंचायतों के 115 एवं गम्हरिया प्रखंड के आठ पंचायतों के 102 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाताओं ने मतदान किया. दोनों प्रखंड के अधिकांश मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे तक वोट डाले गये. वहीं कई मतदान केंद्रों पर देर तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही. दोपहर तक दोनों प्रखंड के अधिकतर मतदान केंद्रों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही थी. चुनाव के दौरान जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. घैलाढ़ प्रखंड में 2:20 बजे तक कुल मतदाता का 42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

पंचायत चुनाव में देखी जा रही है नारी शक्ति : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे के चरण में जिले के घैलाढ़ एवं गम्हरिया प्रखंड का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सुबह से ही महिलाओं ने लंबी कतार लगाकर अपने मत का प्रयोग किया. पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक देखी जा रही है. आधी आबादी ने पंचायत सरकार चुनने में पूरा दम लगा दिया है और मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है. वोटिंग प्रतिशत को देखकर यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिला प्रत्याशियों को चुनने के लिए महिला मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है. जबकि शुक्रवार को नवरात्रा दूसरी पूजा थी जिसमें अधिकांश महिलाओं ने उपवास किया हुआ था बावजूद मतदान केंद्र के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन से नारी शक्ति देखी जा रही थी.

संवेदनशील पंचायत में की गई थी अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती : चुनाव को लेकर जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय में बनाये गये नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी सभी बुथों की पल-पल की जानकारी हासिल कर रहे थे. प्रशासन पूरी तरह से चाक-चौबंद था. घैलाढ़ प्रखंड के तीन पंचायत भान, टेकठी अवब अर्राहा तथा गम्हरिया प्रखंड के भेलवा, एकपहरा एवं जीवछपुर को संवेदनशील पंचायत मानते हुए वरीय अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी. 10:15 बजे घैलाढ़ प्रखंड के राजकीय अनुसूचित जाति विद्यालय हरिनगर में मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़कर अपने हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में उसे दंडित कर एवं कड़ी हिदायत दे कर छोड़ा गया. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, उप विकास आयुक्त नितिन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव समेत अन्य अधिकारी स्वयं सभी मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं मतदान कर्मियों से स्थिति का जायजा ले रहे थे.

घैलाढ़ प्रखंड के मतदान केंद्रों पर एक नजर : 09:00 बजे बूथ नंबर 109 उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा उत्तर पश्चिमी पर 62 लोगों ने मतदान किया था. यहां कुल 508 मतदाता हैं. 09:03 बजे बूथ नंबर 108 पंचायत भवन रतनपुरा में 38 लोग मतदान किये. यहां कुल 663 मतदाता थे. 09:47 बजे उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय परमानपुर बूथ नंबर 36 पर 53 मतदाता मतदान किये. यहां कुल 564 मतदाता है. 10:05 बजे तक मध्य विद्यालय भतरंधा में बूथ नंबर 27 पर 120 मत पड़े. यहां कुल 602 मतदाता हैं. 10:07 बजे मध्य विद्यालय भतरंधा में बूथ नंबर 28 पर 251 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां कुल 775 मतदाता हैं.

गम्हरिया प्रखंड के मतदान केंद्रों पर एक नजर : 12:17 बजे गम्हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय भेलवा के बूथ नंबर 19 पर 190 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां कुल 741 मतदाता हैं. 12:19 बजे मध्य विद्यालय भेलवा पश्चिम भवन के बूथ नंबर 18 पर 174 मतदाताओं ने मतदान किया था. यहां कुल 725 मतदाता हैं. 12:38 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाहा के बूथ संख्या एक पर 451 मतदाताओं में 163 मतदाताओं ने मतदान किया था. 12:40 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाहा के बूथ संख्या चार पर 379 में 126 मतदाताओं ने मतदान किया था. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाहा के बूथ संख्या दो पर 577 में 145 मतदाताओं ने मतदान किया. 01:10 बजे तक पारसमणि उच्च विद्यालय बूथ संख्या छह में 854 मतदाताओं में से 290 मतदाताओं ने मतदान किया था. 01:11 बजे तक पारसमणि उच्च विद्यालय बूथ संख्या पांच में 531 मतदाताओं में से 160 मतदाताओं ने मतदान किया था.

तेज गर्मी से परेशान हुए मतदाता, दोपहर में मतदान पर पड़ा असर : शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन बायोमैट्रिक सिस्टम के देरी से काम करने एवं तेज गर्मी ने मतदाताओं को खूब परेशान किया. कई मतदान केंद्रों के बाहर गर्मी का असर देखा जा रहा था. मतदाता गर्मी से परेशान होकर अपनी बारी आने तक इधर-उधर एवं पेड़ के छांव के नीचे समय व्यतीत कर रहे थे. खासकर नवरात्रा के दौरान उपवास कर रही महिलाओं एवं श्रद्धालुओं को गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबी लाइन, तेज गर्मी एवं लेट से बायोमैट्रिक सिस्टम काम करने से परेशान होकर कई मतदाता थक्कर जमीन पर बैठ जाते थे और बैठे-बैठे ही धीरे-धीरे खिसक कर मतदान काउंटर तक पहुंचते थे. दोपहर में कई मतदान केंद्रों पर तेज गर्मी का असर भी देखा गया. कई मतदान केंद्रों पर दोपहर में मतदाताओं की संख्या कम दिखी. हालांकि मतदाताओं ने इसका असर मतदान के प्रतिशत पर नहीं पड़ने दिया और पुनः दिन ढलने के साथ लोगों के भीड़ मतदान केंद्रों पर देखने को मिली.

गम्हरिया में शाम पांच बजे तक पड़े 54.4 प्रतिशत वोट : गम्हरिया में सुबह साथ बजे से नौ बजे तक 12.5 प्रतिशत महिलाओं एवं 10.6 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. वहीं कुल मतदाता का 11.5 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. सुबह के 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 39.6 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि 30.6 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. वहीं कुल मतदाता का 35.05 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. दोपहर के एक बजे से तीन बजे तक 49.5 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि 41.7 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. वहीं कुल मतदाता का 45.6 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. दोपहर के तीन बजे से शाम के पांच बजे तक 56.6 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया. जबकि 52.3 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया. कुल मतदाता का 54.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर शाम पांच बजे चुनाव संपन्न हुआ. वहीं कई मतदान केंद्रों पर मतदान देर तक चलती रही.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अभिषेक राज द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक गम्हरिया प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 54.46 प्रतिशत रहा. जिसमें 52.03 प्रतिशत पुरूष मतदाओं ने मतदान किया. जबकि 56.60 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं घैलाढ़ प्रखंड कुल मतदाता का 46.52 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें 38.93 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं ने मतदान किया. जबकि 54.60 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया. आगे कई केंद्रों पर मतदान जारी रहा.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news