आरटीपीएस काउंटर पर सर्वर डाउन, परेशानी

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
आरटीपीएस काउंटर पर सर्वर डाउन, परेशानी
Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर  सर्वर डाउन रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र से आने वाले आवेदकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है।

advertisement

जानकारी के अनुसार बीते  पंद्रह दिनों से ऑनलाइन सर्विस प्लस पोर्टल का सर्वर डाउन चल रहा है, और लॉगिन करने मे भारी परेशानी हो रही है। जिसके कारण तत्काल या सामान्य सेवा के जरूरतमंद आवेदकों को जाति, आवासिय एवं आय प्रमाण-पत्र ससमय निर्गत नही हो पा रहा है।

Sark International School

 मालुम हो कि सरकार के द्वारा लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत कानुन बनाकर सेवाएं प्रदान करने की अवधि सुनिश्चित की गई है। ताकि आवेदकों को प्रमाण-पत्र प्राप्त करने मे सुविधा मिल सके। लेकिन लोक सेवाओं का अधिकार कानुन लोगों के लिए सुविधा के बजाय जी का जंजाल साबित हो रहा है। काउंटर पर पहूंच रहे आवेदकों, झखाङगढ पंचायत के मो वकार आलम व प्रियंका कुमारी ने बताया कि उसे कॉलेज में दाखला लेना  है जिसके लिए जाति व आवासीय प्रमाण-पत्र की जरूरत है। वहीं सोहटा निवासी मो दाउद ने बताया कि उन्हे राशन कार्ड के लिए आवेदन करना था, लेकिन कर्मियों के द्वारा सर्वर डाउन रहने की समस्या बताई जाती है। लोगों को घंटो समय गुजारने के बाद खाली हाथ लौटना पड रहा है।

बताया जाता है कि सर्विस प्लस का साईट काफी धीमा चल रहा है जिस कारण लॉगिन नही हो पा रहा है। आवेदन इंट्री करने मे भी काफी ज्यादा समय लग रहा है। सर्वर डाउन रहने के कारण प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया करने में व्यापक स्तर पर समस्या उत्पन्न हो रही है।

इस बाबत अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार से पुछने पर बताया कि सर्वर डाउन रहने की समस्या उनके संज्ञान में है, इस संदर्भ में वे आईटी मैनेजर से बात करेंगे।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School