मधेपुरा : राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का आयोजन शनिवार को

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष के निर्देश पर मधेपुरा व्यवहार न्यायालय के लिए नौ बेंचों एवं उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय के लिए तीन बेंचो का गठन किया गया है.

उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमार माधवेंद्र ने बताई. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक एवं गुरुवार को एक्सक्यूटिव अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिला एवं सत्र न्यायधीश ने अदालत को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की. जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश चंद मालवीय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कोरोना संक्रमण के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने पक्षकारों से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठायें.

पहले बैंच में निपटाये जायेंगे मोटर दुर्घटना एवं परिवार न्यायालय से संबंधित मामले : मधेपुरा में होने वाले लोक अदालत में पहले बेंच में ऐडीजे द्वितीय विनय प्रकाश तिवारी, अधिवक्ता आलोक कुमार सिन्हा एवं अधिवक्ता अफजल अहमद होंगे. इस बेंच में मोटर दुर्घटना एवं परिवार न्यायालय से संबंधित मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच परिवार न्यायालय के कोर्ट रूम में कार्य करेगा. दूसरे बेंच में ऐडीजे तृतीय निशिकांत ठाकुर, अधिवक्ता विजय कुमार यादव एवं गजेंद्र यादव होंगे. इस बेंच में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सभी शाखा के मामले एवं भारतीय स्टेट बैंक से संबंधित सभी मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे छह के न्यायालय में कार्य करेगा. तीसरे बेंच में ऐडीजे छह बृजेश कुमार अधिवक्ता अविनाश कुमार एवं राजा विमुक्ति होंगे. इस बेंच में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य बचे बैंक के मामले निपटाए जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे छह के कोर्ट में कार्य करेगा.

छठे बेंच में निपटाये जायेंगे बिजली विभाग से संबंधित सभी मामले : चौथे बेंच में एसीजेएम द्वितीय तेज प्रताप सिंह, अधिवक्ता ऋषिकेश कुमार एवं पंकज कुमार होंगे. इस बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय एवं एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय के सभी सुलहनिय मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे द्वितीय के कोर्ट रूम में कार्य करेगा. पांचवें बेंच में एसीजेएम चतुर्थ अनूप सिंह, अधिवक्ता शशि शेखर सिंह एवं निशांत कुमार होंगे. इस बेंच में एसीजेएम प्रथम एवं एसीजेएम चतुर्थ के न्यायालय के सभी सुलहनिय अपराधिक मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे पंचम के कोर्ट रूम में कार्य करेगा. छठे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रमोद कुमार, अधिवक्ता संजीव कुमार संजू एवं अधिवक्ता प्रमोद कुमार पोद्दार होंगे. इस बेंच में बिजली विभाग से संबंधित सभी मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में कार्य करेगा.

नौवें बेंच में निपटाये जायेंगे भूमि राजस्व दाखिल खारिज एवं धारा 107 के मामले : सातवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंजूर आलम, अधिवक्ता सरोजनी कुमारी एवं भगवान पाठक होंगे. इस बेंच में बीएसएनल, फॉरेस्ट, माप तोल, बालश्रम, एनआई एक्ट एवं जेजेबी से संबंधित मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे प्रथम के न्यायालय में कार्य करेगा. आठवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी कुमारेश, अधिवक्ता बॉबी रानी यादव एवं संजय सिंह रहेंगे. इस बेंच में सभी बचे हुए न्यायालय के सुलहनिय अपराधिक मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच सब जज प्रथम के न्यायालय में कार्य करेगा. नौवें बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी लक्ष्मीनाथ, अधिवक्ता रुस्तम एवं कुमारी कंचन रानी होंगे. इस बेंच में भूमि राजस्व दाखिल खारिज एवं धारा 107 के मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच ऐडीजे तृतीय के कोर्ट में कार्य करेगा. इसके अलावा एक हेल्प डेस्क में प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी मनीष चंद्र एवं अंकित आनंद होंगे. इसके अलावा पांच पारा लीगल वालंटियर चांदनी कुमारी, सारिका कुमारी, रिंकी कुमारी, गुलवासा परवीन एवं पूनम कुमारी मौजूद रहेंगे.

उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय के तीन बेंच में निपटाये जायेंगे मामले : उदाकिशुनगंज व्यवहार न्यायालय के तीन बेंच के पहले बेंच में एसीजेएम विकास झा, अधिवक्ता विपिन कुमार झा एवं त्रिपुरारी कुमार सिंह होंगे. इस बेंच में सभी सुलहनिय आपराधिक मामले, एसीजेएम न्यायालय एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सभी मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच एसीजेएम प्रथम के कोर्ट रूम में कार्य करेगा. दूसरे बेंच में एसीजेएम द्वितीय शिव कुमार, अधिवक्ता कुमारी रंजीता एवं शशि अभिषेक होंगे. इसमें एसीजेएम द्वितीय के सभी सुलहनिय अपराधिक मामले एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच एसीजेएम द्वितीय के न्यायालय में कार्य करेगा. तीसरे बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अभिमन्यु कुमार, अधिवक्ता सुधीर कुमार सिंह एवं अशोक कुमार यादव होंगे. इस बेंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी एवं एसडीजेएम के न्यायालय के सभी सुलहनिय आपराधिक मामले निपटाये जायेंगे. यह बेंच अभिमन्यु कुमार के न्यायालय में कार्य करेगा.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news