उदाकिशुनगंज मुख्यालय बाजार की सड़कों पर है अतिक्रमणकारियों का कब्जा

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जगह-जगह हो रहे अतिक्रमण, लोगों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है। बाजार की सड़कें चौड़ी होने के बावजूद सड़कों पर अतिक्रमण होने से आए दिन जाम के हालात बन जाते हैं। राहगीरों, वाहन चालकों को मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है। सड़कों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने और यातायात पुलिस की अनदेखी के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार के हालत इतने खराब है कि चौड़ी सड़कें दुकानें खुलते ही सिकुड़ने लगती है। दोनों ओर के दुकानदार सड़कों को ही शोरूम बना देते हैं। आधी से ज्यादा सड़क पर सामान रख दिया जाता है। बाकी सड़क पर दुकानदार और ग्राहकों के वाहन खड़े हो जाते हैं। वहीं अतिक्रमणकारियों के कारण यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।                       उदाकिशुनगंज मुख्यालय के गुदरी चौक, बैंक चौक,थाना चौक, दुर्गा मंदिर, चौसा, चौक मुख्य बाजार सड़क सहित अन्य मार्गो पर अतिक्रमण एक बार फिर से पैर जमाने लगा है। कुछ माह पूर्व प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इस दौरान सड़क पर लगे अस्थाई दुकानों के सामान हटाए गए थे।अस्थाई दुकानदारों के भारी विरोध के बावजूद अतिक्रमण हटाने से सड़कें चौड़ी नजर आने लगी थी। लेकिन अब फिर से मुख्यालय में अतिक्रमण ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गुदरी चौक के समीप आने जाने में सड़क किनारे फुटपाथ दुकानों पर लगी भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।

शहर के दुकानदार अपनी दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से बाहर सामान रखने लगे हैं। ऐसे में सड़क पर चलने के लिये स्थान तो बचता है। लेकिन चार पहिया वाहन निकलने पर जाम के हालात बन जाते हैं। इतना ही नहीं यहां पहुंचने वाले लोग अपने वाहन दुकानों के आगे खड़ा करते हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन चालकों को भी आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ती है।

Sark International School
कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news
Sark International School