एसडीएम एस जेड हसन ने छातापुर पीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Photo : www.therepublicantimes.coPhoto : www.therepublicantimes.co
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर पीएचसी का शनिवार को त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आउटडोर व इनडोर के अलावे प्रसव कक्ष जायजा लिया। साथ ही आउटसोर्सिंग के कार्यों पर निगरानी रखने तथा नियमित साफ सफ़ाई को लेकर स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया गया, और प्रदत्त चिकित्सीय सुविधाओं के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

मौके पर मौजूद पीएचसी प्रबंधक नौमान अहमद से बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर आवश्यक दवाओं ओआरएस, ब्लीचिंग पाउडर, स्नेक बाईट, एआरभी की उपलब्धता से अवगत हुए। पीएचसी में अनुपलब्ध दवाओं की सुची भी मांगी गई। इसके अलावे उन्होंने कोविड 19 को लेकर चल रहे अभियान व कार्यक्रमों से भी अवगत हुए और जांच व टीकाकरण कार्य की प्रगति से भी अवगत हुए। प्रसव कक्ष में जाकर सरकारी स्तर से प्रसुताओं को दी जाने वाली सुविधाओं से अवगत हुए और आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से भोजन नास्ता की गुणवत्ता व मात्रा के बारे में पुछताछ की। तत्पश्चात इनडोर पहुंचकर चिकित्सीय कार्यों की आवश्यक पड़ताल की। जहां मौजूद चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित करते हुए नियमित रूप से अपने कर्तव्यों पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। जिसके बाद एसडीएम रेफरल भवन स्थित आउटडोर पहूंचे और निरीक्षण करने के बाद प्रबंधन को कई निर्देश दिया गया।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news