नालंदा : जिले में लॉकडाउन का पहला दिन रहा व्यापक असर, प्रशासन रही चौकस

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिले में लॉकडाउन का पहले दिन व्यापक पैमाने पर असर देखा गया। जिला प्रशासन भी पूरी तरह सभी चौक चौराहों पर पुलिस मुस्तैद दिखे। जिला मुख्यालय बिहार शरीफ का सबसे बड़ा प्राइवेट बस स्टैंड रामचंद्रपुर स्टैंड पूरी तरह सुनसान रहा सभी गाड़ी कतारों में खड़ी थी और बस स्टैंड में पूरी तरह वीरानी छाई हुई थी। जिला मुख्यालय के सभी सड़कों के अलावे सभी प्रखंड मुख्यालय सड़कों भी गाड़ियां 11:00 बजे के बाद बिल्कुल नहीं दिखाई दी और पूरी तरह रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। Photo : www.therepublicantimes.co

 बिहारशरीफ शहर के सबसे महत्वपूर्ण में बाजार पुल पर, भराव पर, रामचंद्रपुर और सोह सराय के समेत सभी महत्वपूर्ण बाजारों में 11बजने से कुछ मिनट पहले से ही दोकानो की शटर दनादन गिरना शुरू हो गया और 11 बजते ही पूरी बाजारों में सन्नाटा छा गया। जिला  ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन प्रशासन की ओर से बेवजह गाड़ी चलाने और मटरगश्ती करने वाले लोगों के साथ रोको टोको अभियान सड़कों पर चलाया गया। पहला दिन होने के कारण लोगों को मैंकिंग के जरिए और रोककर समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अगर कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करेगी।Photo : www.therepublicantimes.co

इस तरह जिले में पहले दिन रोको टोको अभियान चलाया गया लेकिन दूसरे दिन अगर मटरगश्ती करने वाले लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर जुर्माना और सजा होगा वह सख्ती से लागू किया जाएगा।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news