भतखोड़ा बाजार में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग के विरोध में एनएच 107 को किया घंटों जाम

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मंगलवार की रात भतखोड़ा बाजार स्थित एक व्यक्ति की दुकान पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। हलांकि इस दौरान दुकान में कोई व्यक्ति नहीं थे। घटना के विरोध में बुधवार को स्थानीय दुकानदारों ने बाजार बंद कर मधेपुरा मुरलीगंज एनएच 107 को घंटों जाम रखा। पीड़ित दुकानदार ने दो लोगों को नामजद कर अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। बुधवार को सुबह आठ बजे से लेकर साढे बारह बजे तक सड़क जाम कर आवागमन बाधित रखा गया। भतखोड़ा बाजार के दोनों तरफ मुख्य मार्ग एनएच 107 को स्थानीय लोगों बांस बल्ला से जाम कर दिया था और उक्त बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

विज्ञापन

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार के द्वारा काफी समझाने पर लोगों ने घंटों बाद जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि छानबीन की जा रही जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। लगभग चार घंटे बाद लोगों ने आवागमन बहाल होने दिया। इस दौरान सड़क जाम रहने के कारण दोनों तरफ बड़े व छोटे वाहनों की लंबी लाइने लग गई थी। आवागमन करने वाले आमलोगों को काफी परेशानी हुई।

इधर पीड़ित दुकानदार भतखोड़ा वार्ड 9 निवासी रमेश कुमार राय के द्वारा दिये गये आवेदन में बताया गया कि बाइक सवार के ठोकर से एक बच्चा घायल हो गया था। जिसका इलाज के लिए उसकी दुकान पर लाया गया था। तब तक बच्चे को देखने काफी लोग जमा हो गए। बाइक सवार युवक सोनवर्षा टोला के मंजित कुमार और मो उदूत थे। इस बीच कुछ लोगों ने घायल बच्चे को देख मो उदूत के साथ आए दो अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद पीड़ित दुकानदार सहित अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव कर दोनों को घर भेज दिया। जिसके आधे घंटे बाद दो बाइक पर सवार व्यक्ति आए और पीड़ित की दुकान पर अंधाधून गोली फायरिंग कर दहशत फैला दिया। गोली फायरिंग की आवाज़ सुनकर आस पास के दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर छिप गए थे। संयोग वश उस वक्त पीड़ित दुकानदार भतखोड़ा वार्ड 9 निवासी रमेश अपनी दुकान पर नहीं थे। दो युवकों की पहचान हो पाया। जिसमें खिरखिरिया के अनिल यादव और सोनवर्षा टोला के मो उदूत थे। अन्य को पहचान नहीं हो पाई ।

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news