मधेपुरा : शार्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का नुकसान

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहटा फनहन पंचायत के उजानी टोला गांव वार्ड संख्या 5 में बीती रात अचानक लगी आग से आधा दर्जन परिवारों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार उजानी टोला में आग लगने से लगभग 5 घर एवं एक दुकान जलकर राख की ढेर में तब्दील हो गयी, वही अग्निकांड में लाखों के सामान जल गए। प्रशासनिक अधिकारी अग्निकांड में हुई तबाही का मूल्यांकन करने में लगे है। इस अग्निकांड में सब कुछ जल जाने के बाद पीड़ित परिवार के समक्ष अब रोजी-रोटी की गंभीर समस्या भी उत्पन्न हो गई है। आग बिजली की शॉट सर्किट से लगी है या अन्य कारणों से, यह स्पष्ट नही हो पाया है।Photo : www.therepublicantimes.co

Sark International School

बताया जाता है कि मध्य रात्रि घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की भयंकर लपटें और उससे निकलने वाली आवाज से आसपास के लोगों की नींद खुल  गई। घरों से निकलकर लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। मौजूद लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन तब तक आधा दर्जन घर जल गए। बताया जाता है कि आसपास के घरों में लगे चापाकल से पानी निकाल कर लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे। अग्निकांड की लपटें देखकर गांव में हाहाकार मच गया और बड़ी संख्या में लोग वहां जुट कर आग बुझाने के प्रयास में लग गए। ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घरों में रखा सारा समान जल गए। वहीं चार बाईक पूरी तरह जल गई, घटना में तीस बकरी की भी मौत हो गई है। घंटों मशक्कत के बाद अग्निशामक दस्ता ने आग पर काबू पाया। आग बुझाने में दमकल की तीन गाड़ी की मदद ली गई। आग बुझाने के लिए दूसरे प्रखंड से भी दमकल की गाड़ी को बुलाया गया।

घटना के वक्त लोग सौ रहे थे। अचानक शौच के लिए जगे कुछ लोगों ने आग की लपेटे को देख शोर मचाया। आग की तेज लपटों को देखते हुए पुरैनी और आलमनगर प्रखंड मुख्यालय से भी दमकल की गाड़ी को बुलाई गई। आग बुझाने में अग्निशामक दस्ता को घंटो मशक्कत करना पड़ा।

 बहरहाल काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सुबह होने पर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, सीआई हेमचंद्र झा मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने आग लगने की पड़ताल की। अंचलाधिकारी ने बताया कि जिनके घर जले है और जिनकी बकरी की मौत हुई है उन सभी को मुआवजा दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आग लगने वाली जगह पर पोल से सटे दूसरी तरफ तार निकला हुआ है। तार स्पार्क कर जल रहा था। जलते तार से निकली चिंगारी एक घर पर जा गिरी, धीरे-धीरे आग कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जहां आग लगने से लोगों को भाड़ी नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना में मोहम्मद इमरान के घर में रखा सारा समान जल क राख हो गया ।  उनकी एक बुलैट गाड़ी, आठ बकरी व अन्य सभी समान जल गए। इन्हें करीब साढ़े तीन लाख की क्षति होंने का संभावना जताया गया है। वहीं मोहम्मद ताज उद्दीन की एक टीभीएस मोटरसाइकिल, तीन बकरी सहित घर में रखें सारा समान जल गए। इसे करीब दो लाख का नुकसान होने का अंदेशा है। जबकि मोहम्मद मुनचुन किराना दुकान में आग लगने से 50 हजार रूपये का सामान दस हजार नगदी और चार बकरी तथा एक साईकिल जल गई । इसे करीब दो लाख का नुकसान होने का अंदेशा है। इसी जगह रिंकू की एक टीभीएस मोटरसाइकिल,एक प्लसर मोटरसाइकिल,सात बकरी जल गई । इसे तीन लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गांव के मोहम्मद इजाबुल के घर में रखी साईकिल, बक्से में बंद जेवरात सहित पांच बकरी जल गई । इसे करीब दो लाख का नुकसान होने का अनुमान है। इसी तरह मोहम्मद रकीम की तीन बकरी सहित घर का सारा सामान जल गया। इसे करीब डेढ लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

आग लगने से सभी बेघर हो गए। पूर्व प्रमुख मोहम्मद मुख्तार आलम, समाजसेवी मोहम्मद मिरजान ने पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

Spread the news
Sark International School