मधेपुरा : ट्रैफिक सुधार को लेकर जिला परिवहन विभाग सख्त, छः वाहन जब्त, 59 हजार का जुर्माना

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अभियान प्रारंभ कर दिया गया है, बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार समेत परिवहन विभाग की टीम द्वारा सड़क पर यत्र तत्र खड़े छह वाहनों को जब्त कर ₹59000 का जुर्माना वसूला गया है.

जिला परिवहन पदाधिकारी गोपाल कुमार द्वारा बताया गया कि पूरे शहर में अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों को जब्त करने की करवाई शुरू है, इससे मद्देनजर जिला में विशेष अभियान शुरू किया जा चुका है. उन्होंने सभी वाहन चालक एवं वाहन मालिकों से कागजात दुरुस्त रखने की हिदायत दी . जिला परिवहन पदाधिकारी ने हिदायत दिया कि वाहन का प्रदूषण प्रमाण-पत्र, इंश्योरेंस समेत सभी कागज साथ रखना है. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन जो बाजार में सड़क जाम का कारण बनेंगे और  गलत रूप से पार्किंग किया हुआ खड़ा पाया जाएगा तो उसे उठाने के लिए टोइंग वैन का इस्तेमाल किया जा रहा है और साथ ही वाहन मालिक से ही इस कार्य में होने वाले खर्च की भी वसूली की जाएगी.

Sark International School

जानकारी अनुसार डीएम श्याम बिहारी मीणा द्वारा सड़कों पर यत्र तत्र वाहन लगाने के फल स्वरुप जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए स्पष्ट निर्देश था कि ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि नए बस स्टैंड से ही बसों का परिचालन हो डीएम ने कहा कि कि परिवहन विभाग पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य करें, जहां भी गलत तरीके से वाहनों का ठहराव किया जा रहा है वहां वाहनों को जब्त कर फाइन किया जाए.

इस दौरान एमवीआई राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School