मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है. यह आवेदन 18 फरवरी से विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं से लिया जा रहा था. वहीं विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं दो मार्च से छह मार्च तक यूएमआईएस पोर्टल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी से लेकर एक मार्च तक आवेदन लिया गया है. यह आवेदन विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन लिया गया है. साथ ही आवेदन में लगने वाला शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा किया गया है. अब विलंब शुल्क दो सौ रूपए के साथ दो से छह मार्च तक छात्र छात्राएं आवेदन कर सकते हैं.
तीन घंटे में पूछे जायेंगे दो सौ नंबर के प्रश्न : बीएनएमयू ने पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2020 की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. परीक्षा दो पेपर की होगी तथा तीन घंटे का समय दिया जायेगा. दो पेपर की होने वाली परीक्षा में प्रथम पेपर में रिसर्च एप्टीच्यूट, लैंग्वेज एप्टीच्यूट, लॉजिकल रिजनिंग, न्यूमिरीकल एबीलिटी, डाटा इंटरप्रीटेशन, इनवायरामेंट एंड संसेबिलिटी और कम्प्यूटर एंड इंफॉरमेशन कम्यूनिकेशन पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव आधारित होगा. इससे जुड़े 50 सवाल पूछे जायेंगे. सभी सवाल दो-दो नंबर के होंगे, यानी पूरा प्रश्न एक सौ नंबर के होंगे. इसके लिए एक घंटे का समय दिया जायेगा. इसके तुरंत बाद दूसरा पेपर सब्जेक्टिव होगा. इसमें स्नातकोत्तर स्तर के संबंधित पेपर से प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें भी एक सौ नंबर के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा.
392 रिक्तियों के लिए 1282 छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन : पीएचडी एडमिशन टेस्ट के लिए 18 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. जो बिना विलंब शुल्क के साथ सोमवार यानी एक मार्च को समाप्त हो गई है. सोमवार की शाम लगभग पांच बजे तक चार संकायों के 18 विषयों के लिए 392 रिक्तियों के लिए 1282 छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में चार संकायों के 19 विषयों के लिए 392 रिक्तियां जारी की गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार गृह विज्ञान विभाग में रिक्तियां शून्य है. जिन विषयों में रिक्तियां है, उसी विषय का आवेदन छात्र-छात्रओं से लिया जा रहा है. पीएचडी एडमिशन टेस्ट का आयोजन 15 अप्रैल को होगा एवं मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जायेगा. छात्र-छात्राएं www.bnmuumis.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पैट के लिए छात्र-छात्राएं 10 अप्रैल से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
किसी विषय में 12 गुना अधिक तो किसी में तीन गुना कम पड़े आवेदन : पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा आवेदन किए जा रहे हैं. आवेदन में किसी विषय में व्यक्तियों से 12 गुना अधिक आवेदन हो रहे हैं तो किसी विषय में तीन गुना कम आवेदन किये गये हैं. सबसे अधिक आवेदन इतिहास विभाग में 60 रिक्तियों के विरुद्ध 279 आवेदन पड़े है. जबकि मैथिली विभाग में 26 रिक्तियों के विरुद्ध मात्र नौ आवेदन डाले गये हैं. वही वाणिज्य में पांच के लिए 36, हिंदी विभाग में 17 के लिए 169, इंग्लिश में 62 के लिए 89, संस्कृत में तीन के लिए 10, उर्दू में 10 के लिए 28, फिलॉसफी में 25 के लिए 16, फिजिक्स में 20 के लिए 48, केमिस्ट्री में 21 के लिए 47, जूलॉजी में 26 के लिए 96, बॉटनी में 12 के लिए 27, मैथमेटिक्स में 14 के लिए 50, राजनीति विज्ञान में आठ के लिए 94, सोशलॉजी में 35 के लिए 70, इकोनॉमिक्स में 29 के लिए 73, साइकोलॉजी में 10 के लिए 76 एवं जियोग्राफी में 9 के लिए 65 आवेदन किये गये हैं.