धूमधाम से मनाया गया मधेपुरा के पूर्व जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव का जन्म दिवस

www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के पूर्व जिलाधिकारी सह अति पिछड़ा वर्ग के विशेष सचिव डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव का जन्म दिवस शहर के दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आगाज दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक सह प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष किशोर कुमार, युवा समाजसेवी राहुल यादव, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, इंजीनियर पुरुषोत्तम कुमार, मधेपुरा स्थित आईएएस एकेडमी के निदेशक विक्रम कुमार गोविंदा ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया।www.therepublicantimes.co

इस अवसर पर आईएएस अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने लाइव संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा के छात्रों में काफी ऊर्जा है, सही लगन के साथ तैयारी करने पर सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों को यूपीएससी एवं बीपीएससी की तैयारी में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संपर्क किया जा सकता है। मंच की अध्यक्षता कर रहे किशोर कुमार ने कहा कि सही लगन और सही दिशा यदि मालूम हो तो सफलता काफी नजदीक होती है। वीरेंद्र प्रसाद यादव जिला पदाधिकारी रहते हुए मधेपुरा के लोगों को और छात्रों को बहुत कुछ यादगार संस्थाऐं देकर गए हैं, उसे संजोकर रखने की आवश्यकता है। युवा समाजसेवी राहुल यादव ने कहा कि वीरेंद्र प्रसाद यादव के नेक कार्यों के कारण ही आज मधेपुरा में उनका जन्म दिवस मनाया जा रहा है आज के युवा, छात्र एवं छात्राएं उन्हें अपना आदर्श मानें और उनके नक्शे कदम पर चलने का प्रयास करें।

कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने कहा कि मधेपुरा के लोगों के प्रति पूर्व जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार के मन में काफी सम्मान है। अपने कार्यकाल में जिस लगन से मधेपुरा का चौमुखी विकास उन्होंने किया है वह सराहनीय है आज भी उन्होंने लगभग एक सौ छात्रों के बीच बीपीएससी कि स्वयं लिखित पुस्तकें मुफ्त में देने का कार्य किया है जो काफी सराहनीय है। कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में बेबी कुमारी प्रथम, नीतीश कुमार निराला द्वितीय, मुन्नी कुमारी तृतीय, एवं फाउंडेशन बैच में नीतीश कुमार प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय, चंदा कुमारी तृतीय, मिथुन कुमार चतुर्थ, बिहार पुलिस में संदीप कुमार प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, प्रिया कुमारी तृतीय, दरैगा में अश्वनी कुमार प्रथम पटना, निशा कुमारी द्वितीय, गौतम कुमार पटना तृतीय, समाधान हिंदी में नीतू कुमारी प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, मणि शंकर कुमार तृतीय प्राप्त किया एक से बच्चों के बीच बीपीएससी का उपलब्ध कराया गया।

 कार्यक्रम का मंच संचालन गुलशन कुमार और इंजीनियर विकास कुमार ने संयुक्त रुप से किया।

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news