चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने मिक्सोपैथी सर्जरी का किया विरोध

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : मिक्सोपैथी सर्जरी का विरोध करते वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी के चिकित्सक
Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार:आईएमए ,एमएसएन एवं जेडीएन के आह्वान पर वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी के चिकित्सकों एवं विद्यार्थियों ने मंगलवार को मिक्सोपैथी सर्जरी के विरोध में अस्पताल कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान जेडीएन के डॉक्टर सौरभ कुमार एवं एमएसएन के डॉक्टर नीलकमल ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग ने आयुष मंत्रलय को 58 प्रकार के सर्जरी करने कि अनुमति दिया गया था जिसमें सर्जरी, ईएनटी, आई एवं ऑर्थो विभाग के उपचार है जिसका विरोध आईएमए एमएसएन, जेडीएन लगातार विरोध कर रहे हैं उन्होंने ने कहा कि  अगर सरकार उनके मांगों को 14 फरवरी तक गंभीरता पूर्वक नहीं विचार करती है तो आगे की रणनीति जल्द तैयार की जाएगी और तब तक रिले हंगर स्ट्राइक जारी रहेगा।  उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं एलोपैथी दोनों एक साथ समानांतर इलाज नहीं हो सकता इसलिए वे लोग इस नीति का विरोध कर रहे हैं। हमारी मांग सिर्फ यह है कि उपचार के लिए आयुष और एलोपैथी तकनीक को अलग रखा जाए।

Sark International School

इस अवसर पर प्रभात रंजन, जयप्रकाश पटेल, प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School