इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का किया गया गठन  

www.therepublicantimes.co
Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

TRT डेस्क/पटना/बिहार : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार इकाई की नयी टीम का पटना एक्जिविशन रोड सालिमपुर अहरा स्थित प्रदेश कार्यालय में बिहार प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने गठन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार सम्राट ने कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकार हितों को लेकर हमेशा से सजग और तत्पर रहा हैl पत्रकारों के मान सम्मान उनकी रक्षा को लेकर आईजे ए आगे भी संघर्ष करता रहेगा।  कोरोना काल के लंबे अरसे बाद संगठन की मजबूती के लिए नये साल मे नये सिरे से पत्रकारों की एकता और अखंडता को बरकरार रखते हुए उनके हक और हुकूक के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ-साथ राज्य स्तर के पदाधिकारी को अवगत कराएंगे।

आईजेए राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक शीघ्र ही पत्रकार कार्यशाला और गोष्ठी का आयोजन करेगा जिसमें देश के कई जाने-माने विद्वान और पत्रकार शामिल होकर पत्रकार साथियों को जागरूक करेंगेl

Sark International School

कार्यालय में सम्पूर्ण बिहार के सजग पत्रकारों को संगठन में जोड़ा गया है, जो जिला मे जाकर संगठन के सभी जिला मुख्यालय के अध्यक्ष के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

रणजीत सम्राट ने आगे कहा कि पत्रकारों पर आये दिन हमले व उनकी हत्याएं हो रही है, बिहार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिहार पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है l एसोसिएशन सम्पूर्ण बिहार में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों संगठन से जोड़गी।

इस दौरान 10 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव, 10 सचिव, 1कोषाध्यक्ष, 1 प्रवक्ता, 11कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जो इस प्रकार है। मिथिलेश कुमार, नसीम रब्बानी, देव प्रकाश, अनुपम कुमार, मलयनाथ मिश्रा, रंजीत विद्यार्थी, अश्वनी कुमार, बृजमोहन भगत, संतोष कुमार, सुरजीत कुमार, को उपाध्यक्ष, मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष, मनीष कमालिया को सहायक कोषाध्यक्ष,  कुमारी अपर्णा को संगठन सचिव, शिखा श्री को सह सचिव, सनोवर खान, कुणाल अमृतराज (केएम राज), मनोज कुमार सिंह, चंदन वर्मा, मोहम्मद रजिउर रहमान, अंकुश यादव, खुशी खत्री को महासचिव, सुनील कुमार जख्मी, विकास कुमार, राजा मुराद, फैसल रहमान, ऋषिकेश कुमार, कैलाश गुप्ता, पंकज कुमार झा, सुनील कुमार गुप्ता, अरशद रजा, रवि रंजन, इमरान अजीज को सचिव एवं ब्रज किशोर सिंह, मोहम्मद हसनैन, शोएब कुरैशी, कृष्ण कांत मिश्रा, राजेश कुमार, राहुल कुमार, सुल्तान अख्तर, श्यामसुंदर केसरी,नरेन्द्र कुमार सिंह, गोपाल सहनी, राजेंद्र कुमार राजू को कार्यकारणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया।


Spread the news
Sark International School