मधेपुरा : उपमुख्यमंत्री सौंपा ज्ञापन, नाट्य शिक्षक की बहाली की मांग  

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : उपमुख्यमंत्री ज्ञापन सौंपते जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मी
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले के डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने शनिवार की देर शाम मधेपुरा पहुंचे उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद को बिहार के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में नाट्य शिक्षक की बहाली करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. 

उप मुख्यमंत्री को दिये गये आवेदन में रंगकर्मियों ने कहा कि हम लोगों ने नाट्य एवं रंगमंच पढ़ाई की है और हम लोगों ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है. एनसीएफ 2005 में लोक कला एवं ललित कलाओं के अंतर्गत नाट्य विषय स्वीकृत है तथा एनसीएफ 2009 नई शिक्षा नीति में प्रत्येक शिक्षण संस्थान में नाटक के माध्यम से पढ़ाई पर जोर दिया गया है. इसकी पढ़ाई देश के अन्य राज्यों में हो रही है. सीबीएसई ने इसकी महत्ता को स्वीकारा है. जब एनसीएफ तथा नई शिक्षा नीति जोर दे रहा है तो इस परिस्थितियों में नाट्य एवं रंगमंच की डिग्री धारक छात्रों को शिक्षण संस्थान में शिक्षक के रूप में नियुक्त करना अनिवार्य प्रतीत हो रहा है. जिस प्रकार ललित कला के अंतर्गत आने वाली हर कला जैसे संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं मूर्तिकला का प्रशिक्षण संस्थानों में निम्न रूप से जारी है. ऐसे ही ललित कला के अंतर्गत आने वाले कलाएं जैसे संगीत एवं रंगमंच के शिक्षण अनिवार्य प्रतीत होता है. नाट्य शिक्षकों को सभी शिक्षण संस्थानों में नियुक्त करने से शिक्षण के पद्धति को बेहतर से बेहतर आयाम दिया जा सकता है.

रंगमंच में डिग्रीधारी अमित आनंद, शहंशाह, सुनीत साना, अमित कुमार अंशु ने उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद से मांग किया कि बिहार के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षक के रूप में बहाल किया जाय.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news