मधेपुरा का  एक बड़ा दवा व्यापारी निकला नशीली दवाइयों का तस्कर, 11 पर प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शराब एवं नशीली दवाइयों की जब्ती तथा कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी के साथ-साथ वाहन जांच किया जा रहा है. जिसमें मधेपुरा पुलिस को लगातार सफलता भी मिल रही है. छापेमारी एवं वहां जांच में लगातार शराब एवं नशीली दवाइयों की जब्ती तथा कारोबारी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हो रही है. इसी दौरान बीते सोमवार को भी मधेपुरा पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. सोमवार को जिला मुख्यालय के पूर्णिया गोला चौक पर एक टेंपो को जब्त किया गया जिसमें से एक सौ कार्टून में एक सौ एमएल की 10 हजार बोतल यानी एक हजार लीटर कोरेक्स बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान की पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने दी.

नशीली दवाइयों के विरुद्ध मधेपुरा पुलिस लगातार चला रही है अभियान : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध कोरेक्स एवं नशीली दवाइयों के विरुद्ध मधेपुरा पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली है. करीब एक हजार लीटर अवैध रूप से बिना बिल के ट्रांसपोर्ट करके मधेपुरा जिला में लाया जा रहा कोरेक्स टेंपो से बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को थाना रिजर्व गार्ड के सिपाही अभय कुमार, महेंद्र कुमार, दीपक कुमार, चौकीदार इंद्रदेव पासवान एवं राजेंद्र पासवान शहर में गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान प्रभारी पदाधिकारियों द्वारा सूचना मिली कि पूर्णिया गोला चौक पर एक मालवाहक टैंपू में भारी मात्रा में कोडीन युक्त नशीली पदार्थ लोड है. सूचना मिलने पर पूर्णिया गोला  चौक पर जब पुलिस बल पहुंची तो देखा कि एक मालवाहक टेंपो श्वेता मेडिकल के सामने लगा हुआ है तथा एक व्यक्ति टेंपो से सामान से भरा कार्टून उतार कर, सड़क किनारे स्वेता मेडिकल के सामने रख रहा था.

टेंपो से एक सौ कार्टून में 10 हजार कोडीन सिरप की बोतल बरामद : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेंपो से सामान से भरा कार्टून उतारने वाला व्यक्ति जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 26 निवासी सगीर के पुत्र जसीम ने बताया कि वह सारा सामान स्वेता मेडिकल पर उतारने के लिए ट्रांसपोर्टर कुमार अभिषेक ने बोला है. जिसके बाद पुलिस बलों के द्वारा नीचे रखा कार्टून एवं टेंपो पर लगा कार्टून को विधिवत तलाशी ली गई तथा टेंपो समेत सारा कार्टून जप्त कर लिया गया. जसीम से पूछताछ के आधार पर जिला मुख्यालय की गुलजारबाग वार्ड नंबर 20 निवासी रविकांत शर्मा के पुत्र कुमार अभिषेक को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही टेंपो समेत एक सौ कार्टून में 10 हजार कोडीन सिरप की बोतल, विकास रोडवेज का इंक्वायरी रजिस्टर, सन रोड लाइस का इंक्वायरी रजिस्टर एवं कोडीन सिरप का बिल भी जब्त किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. साथ ही अवैध कोडीन सिरप के जखीरा से संबंधित भी अन्य जानकारियां मिली है.

अवैध कोडीन सीरप मामले में 11 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज : मामले को लेकर सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट, फूड एंड ड्रग्स एक्ट एवं मध निषेध अधिनियम के तहत श्वेता मेडिकल एजेंसी के मालिक पूरणमल सर्राफ के पुत्र ललित सर्राफ, संचालक ललित सर्राफ के पुत्र विनित सर्राफ, पटना के राजेश झा, सन रोड लाइस पटना के मालिक बीएन दुबे के पुत्र मनोज दुबे, विकास रोड वेज ट्रांसपोर्ट पटना के मालिक अमित कुमार, मां इंटरप्राइजेज रांची के प्रोपराइटर, कुमारखंड थाना अंतर्गत इसराइन चौक स्थित रेखा मेडिकल एजेंसी के प्रोपराइटर, सन रोड लाइस एवं विकास रोड वेज का स्थानीय शाखा प्रबंधक जिला मुख्यालय के गुलजारबाग वार्ड नंबर 20 निवासी रवि कांत शर्मा के पुत्र कुमार अभिषेक, जब्त टेंपो का मालिक जिला मुख्यालय के गुलजारबाग वार्ड नंबर 20 निवासी रवि कांत शर्मा के पुत्र दीपक कुमार, कुमार अभिषेक का सहयोगी सदर थाना अंतर्गत साहूगढ़ वार्ड नंबर चार जानकीटोला भगवानपुर निवासी विकास साह के पुत्र चंदन साह, जब्त वाहन का चालक जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 25 निवासी सियाराम रजक के पुत्र रत्नेश रजक एवं जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 26 निवासी सगीर के पुत्र जसीम पर मामला दर्ज किया गया है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news