इमारत-ए-शरिया में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

इमारत-ए-शरिया की नींव मानवता की सेवा पर है,  पहले दिन से ही , इमारत-ए-शरिया ने संप्रदाय या धर्म का भेदभाव किए बिना विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मानवता की सेवा के  कार्य किए हैं। इस समय जब की जाड़े का मौसम चल रहा है, झुग्गी झोंपड़ियों में रहने वाले गरीब समुदाय के बहुत से लोग गरम कपड़े एवं ओढ़ने के मोहताज हैं । ऐसे समय में इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक सचिव मौलाना मुहम्मद शिबली अल कासमी ने मालदार एवं धनी लोगों से अपील की है कि अपने आस पास के गरीबों का ध्यान रखेँ । ठंड की रातों में ठंड से परेशान लोगों की मदद करें, उन्हें कंबल और गर्म कपड़े दें । यह कार्य अल्लाह के नजदीक बड़ा ही पुण्य का काम है और आखरत में अल्लाह को राज़ी करने का सबब है ।

कार्यवाहक सचिव महोदय ने परोपकारी एवं जनहितैषी  लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जो कोई भी अपने भाई की मदद करता है, अल्लाह भी उसकी मदद करता है, विशेष रूप से जरूरत के समय में, जरूरतमंद भाइयों की मदद करना  हर मुसलमान की नैतिक तथा  धार्मिक जिम्मेदारी है, साथ ही साथ अपने आस पड़ोस में जरूरतमंदों की भी मदद करें। यदि रिश्तेदारों में से किसी को ज़रूरत है, तो इसका ख्याल रखें। यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। हमें उम्मीद है कि परोपकारी एवं धनवान लोग  इस पर तुरंत ध्यान देंगे। ऐसे समय में इमारत-ए-शरिया द्वारा भी कंबल बांटने की परंपरा रही है और इस साल भी  गरीबों के बीच कंबल का वितरण जारी है । आज इमारत-ए-शरिया फुलवारी शरीफ  पटना में गरीबों और जरूरतमंदों के बीच बड़ी संख्या में कंबल वितरित किए गए हैं। इमारत-ए-शरिया के उप सचिव  मौलाना मुफ्ती मुहम्मद सोहराब नदवी द्वारा फुलवारी शरीफ के दफ़तर  में कंबल वितरित किए गए।

इस के अतिरिक्त भुसौला दानापूर, जानीपूर मेन रोड के किनारे बसे गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच भी कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण के इस कार्य में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सोहराब नदवी कासमी, उप सचिव इमारत शरिया, मौलाना आदिल साहिब,  इमाम जामा मस्जिद दानापुर भुसौला, श्री जमाल साहिब नकीब, भुसौला डॉ नकी इमाम साहिब, नायब नकीब इमारत-ए-शरिया, नन्हे, क़यामुद्दीन उर्फ मंटो खान सहित  अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news