मधेपुरा पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, 2 गिरफ्तार، निर्मित हथियार और कारतूस के साथ हथियार बनाने वाले कई उपकरण जब्त

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस की छापेमारी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है, जहां से निर्मित हथियार और कारतूस के साथ-साथ हथियार बनाने वाले कई सारे उपकरण भी जब्त किए गए है, वहीं मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अरार ओपी क्षेत्र के ढफरा गांव में अरार ओपी अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने की।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि कल दिन में अरार ओपी अधयक्ष को सूचना मिली की ढफरा गाँव स्थित धार किनारे एक बांसबाड़ी में चार पांच व्यक्तियों के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री के माध्यम से अवैध देशी कट्टा एवं हथियार का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन हेतु छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें अभय कुमार सिंह (पु.अ.नि.) रमेश कुमार (पु.स.अ.नि.) एवं सशस्त्र बल को शामिल किया गया। छापेमारी दल कल शाम जैसे ही वहाँ पहुंची, वहाँ मौजूद चार-पांच व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे,  जिसमें से दो लोगों को छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति में से एक का नाम गजेंद्र मंडल(50) वर्ष पिता स्व. ब्रह्मदेव मंडल यहीं दूसरे का नाम मुकेश मंडल(28) पिता स्व. विष्णुदेव मंडल है और दोनों सहरसा जिला अंतर्गत सौर बाजार थाना क्षेत्र के पामा वार्ड नंबर 13  का निवासी है ।

एसपी ने बताया कि गिरफ़्तारी के बाद तलाशी के क्रम में उक्त स्थल से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के अलावा हथियार बनाने वाले कई सारे उपकरण जब्त किए गए है। उन्होंने ने बताया कि इस मामले में ग्वालपाड़ा थाना में कांड संख्या दर्ज कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


Spread the news