मधेपुरा : भान के मिनी गन फैक्ट्री मामले में एक चौकीदार निलंबित

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिन पहले सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मठाही शिविर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर भान वार्ड नंबर आठ स्थित सोनाइ स्थान तालाब के पास झोपड़ी में छापामारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था. इस दौरान चार अर्ध निर्मित पिस्तौल, बैरल, मैगजीन, स्प्रिंग सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया था. वहीं इसमें मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले ओसिम एवं मुन्ना तथा स्थानीय चौकीदार दिनेश कुमार पासवान के पुत्र श्याम कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया था.

उन्होंने बताया कि अनुसंधान में मालूम चला कि यह मिनी फैक्ट्री जिस जमीन पर बनाई जा रही थी वह जमीन चौकीदार दिनेश कुमार पासवान की थी. उन्होंने बताया कि चौकीदार होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता था कि गांव में किसी भी आपराधिक घटना की सूचना देनी चाहिये थी, जो कि उन्होंने नहीं किया. इसके अलावा चौकीदार के जमीन पर मिनी गन फैक्ट्री चलाया जाना एक गंभीर मामला है. जिसके लिए तत्काल प्रभाव से चौकीदार दिनेश कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है तथा उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही जो अपराधिक घटनाएं दर्ज की गई है, उनमें भी इनकी जांच की जा रही है  जांच के दौरान जो रिपोर्ट आयेगा, वैसे ही कार्रवाई की जायेगी. जिसमें इन्हें बर्खास्त तक भी की जा सकती है.


Spread the news