मधेपुरा : पूर्व मुखिया व वर्तमान जीप प्रतिनिधि को अपराधियों ने मारी गोली, रेफर

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिला के उदाकिशुनगंज पूर्वी क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य रीना जयसवाल के पति पूर्व मुखिया अनिल जायसवाल को बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सोमवार की  संध्या करीब 8 बजे मंजौरा बाजार के समीप सड़क पर तीन गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।

मामले की जानकारी मिलने पर मंजौरा ओपी प्रभारी मुरलीधर पासवान घटनास्थल पर पहुंचकर घायल जिप प्रतिनिधि अनिल जयसवाल को परिजनों के साथ बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया। जिप सदस्य रीना जयसवाल ने जानकारी दिया कि अपराधियों ने 3 गोली मारी थी एक गोली कमर के ऊपर लगी थी जो कि आर पार कर गई, जबकि दूसरी गोली कंधे पर लगी थी जिसे उसे डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाला और तीसरी गोली गर्दन में लगी थी जो आर पार कर गई थी। फिलहाल पूर्व मुखिया अनिल जयसवाल खतरे से बाहर हैं। वह बातचीत कर रहे हैं पर आईसीयू में भर्ती है।

वहीं बिहारीगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि जी प्रतिनिधि अनिल जायसवाल खतरे से बाहर है हमने उनसे मिलकर बातचीत की है उन्होंने बताया है कि हम स्वस्थ होने पर सारी सच्चाई बताएंगे, घटना में कौन-कौन सा व्यक्ति संलिप्त है, उसका उजागर किया जाएगा, फिलहाल उनके द्वारा बताए गए बातों पर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।  किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्सा नहीं जाएगा। अनिल जयसवाल जी जैसे ही अपना फर्द बयान या लिखित आवेदन देंगे सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर त्वरित गति से कार्रवाई की जाएगी। वही इस गोली कांड को लेकर क्षेत्र के आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने  बताया कि सोमवार के संध्या करीब 8 बजे जिप प्रतिनिधि अनिल जयसवाल मंजौरा बाजार से टहलते हुए अपने मां काली टाइल्स एवं ब्रिक्स उद्योग पर स्थित आवास पर जा रहे थे । अचानक उजले कलर के एक अपाचे पर सवार दो युवक सामने से आकर गाड़ी रोक दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। जिस दौरान अपराधियों ने 5 गोली चलाई। एक गोली जिप प्रतिनिधि अनिल जयसवाल के कंधे पर लगी, दूसरी गोली उनके कमर के उपर लगी और तीसरी गोली गर्दन पर लगी। गोली की तरतराहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े तब जाकर अपराधी अपना बाइक लेकर फरार हो गया। लोगों की माने तो बाइक सवार अपराधी शाम से ही बाजार में चक्कर लगा रहे थे। मंजौरा बाजार और उनके ब्रिक्स उद्योग के बीच करीब 50 मीटर सुनसान जगह का फायदा उठा कर अपराधियों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई। जबकि मंजौरा बाजार से उनके ब्रिक्स उद्योग की दूरी मात्र 200 मीटर बताया जा रहा है।


Spread the news