कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें : देवाशीष चटर्जी

Spread the news

:::::::::: प्रेस विज्ञप्ति ::::::::::
कोलकाता (पश्चिम बंगाल) : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय (18/एच/7, माइकल स्ट्रीट, खीदरपुर, कोलकाता) पर हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी एवं संचालन करन सिंह ने किया. बैठक में मिडिया कर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर परिचर्चा की गई. पत्रकार हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया.  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी ने कहा कि पत्रकारों पर आये दिन हमले व उनकी हत्याएं हो रही है. पश्चिम बंगाल सरकार जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे, ताकि किसी भी व्यक्ति को पत्रकार का उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो. प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी ने आगे कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है. इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल में वृहद सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारों को संगठन से जोड़गी. बैठक में मुख्य रूप से सोमनाथ चक्रवर्ती, करन सिंह, चन्द्रचूड़ गोस्वामी, सतीश भोमिक, श्यामल सिन्हा, श्यामा प्रसाद दत्ता, अरूण कुमार, किरन कौर, शफीक अली, कल्पना चौहन, पिनाकी बोस, पाबीर पाल,स्नेहाशीष सरकार, बुद्धदेव मिश्रा,ललिता कुमारी, असलम अहमद, शुभम चटर्जी, मनोज होल्कर, शात्विक शाह, रोशन एसके, शीब दास बनर्जी, प्रताप दास, असीम राॅय, स्वप्निल अधिकारी आदि पत्रकार उपस्थित रहे.

Spread the news