मधेपुरा : नल जल योजना के तहत स्टेन पोस्ट निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत जोरगामा पंचायत के वार्ड 8 में नल जल योजना कार्य में दरवाजे पर लगाए जा रहे स्टेन पोस्ट के निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया, साथ हीं घंटों कार्य को रोक लगा दिया था। हलांकि अनियमितता की सूचना मिलते हीं स्थल जांच में पहुंचे आधिकारी के निर्देश पर सुधार किया गया है। ग्रामीणों का आरोप था कि दरवाजे पर लगाए जा रहे स्टेन पोस्ट निर्माण में घटिया बालू, कम गिट्टी और सीमेंट दिया जा रहा था। कहने के बावजूद निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया। जिसके बाद हमलोगों ने अपने अपने दरवाजे पर स्टेन पोस्ट लगवाने से इंकार कर दिया। और पीएचइडी के ईई को सूचना दिया। उनके कहने पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया।

मजे की बात यह है कि वार्ड 7 में भी भारी पैमाने पर अनियमितता बरतने की बात कही गई है। मौके पर पहुंचे सहायक अभियंता कुमार आयुष ने निर्माण सामग्री की जांच किया और बरती जा रही अनियमितता में सुधार करने के निर्देश दिये। साथ ही वार्ड 7 में निर्माण हुए स्टेन पोस्ट का जांच किया। जांचोपरांत अनियमितता पाई गई। सहायक अभियंता ने निर्माण कार्य कराने वाले को सख्त हिदायत दिया कि यही रवैया रहा तो तोड़ कर पुनः निर्माण करना होगा। जिसके बाद निर्माण कार्य में सुधार की गई।

बताया गया कि जोरगामा पंचायत में नल जल योजना कार्य का जिम्मा टाटा कंपनी को है। निर्माण कार्य देख रेख करने वाले के द्वारा अनियमितता बरते जाने की बात ग्रामीणों ने कहा है। कांटेक्ट पर काम करने वाले मनमानी तरीके से योजना करते हैं। कांटेक्ट पर काम करवा रहे साजन कुमार और टाटा कंपनी के स्टाफ को पीएचइडी के सहायक अभियंता ने सख्त निर्देश दिया है।


Spread the news