सुपौल : नामांकन के अंतिम दिन छातापुर से 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

सुपौल/बिहार : 45 छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र निवाची पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव के समक्ष दाखिल किया।

इसमे निर्दलीय बबन सिंह,  रणजीत कुमार झा एन सी पी ,डॉ दयानंद मिश्रा, भास्कर मिश्रा पलूरल्स पार्टी,   मो0 मतीन अंसारी बसपा, कृष्ण मोहन यादव निर्दलीय,  महबूब आलम निर्दलीय, आलम एआईएम आई एम, नसीब लाल सादा निर्दलीय, मो आशिक ए डीपी, मो0 ईशा सैयद  निर्दलीय,  भिखो शर्मा रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया, निरंजन प्रसाद गुप्ता निर्दलीय, देव नारायण सादा निर्दलीय,  भोला पासवान निर्दलीय एव मनोज कुमार मण्डल के नाम शामिल है।  कुल  24 नामांकन छातापुर विधानसभा  से  हुए है। पहले आठ नामांकन हुआ था। आज अंतिम दिन 16 नामांकन हुआ। 25 उम्मीदवार ने एन आर रशीद कटाई थी। जिसमे एन आर कटाने वाले एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन नही किया गया।

ऑब्जर्वर ने लिया नामांकन कार्य का जायजा : छातापुर विधान सभा के ऑब्जर्वर सज्जाद जमा हजारिका ने भी नामांकन के अंतिम दिन नामांकन स्थल पर पहुचकर जायजा लिया। निवाची पदाधिकारी  कुमार सत्येन्द्र यादव ने बताया कि ऑब्जर्वर ने नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया और चल रहे नामांकन प्रक्रिया पर सन्तोष जताया । उन्होंने दो प्रत्याशियों को अपने समक्ष नामांकन करवाया। आब्जर्बर ने विधानसभा क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण भी किया । 

बता दे कि मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी में महागठबंधन से  राजद के विपिन कुमार सिंह, एनडीए से भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह, जन अधिकार पार्टी(जाप) से संजीव कुमार मिश्रा,भारतीय जनतांत्रिक जनता दल से मो मुस्ताक, निर्दलीय अरुण कुमार, निर्दलीय दीपक कुमार मिश्रा ने 19 अक्टूबर सोमवार को अपना नामंकन दाखिल किया।

मालूम हो कि भाजपा के नीरज कुमार सिंह की क्षेत्र दौरा के दौरान विगत सप्ताह तबीयत खराब हो गई। जिन्हें ईलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया। जानकारी अनुसार बेहतर ईलाज के लिए नीरज कुमार सिंह दिल्ली चले गए है जिस कारण उनके सौजन्य से शालिग्राम पाण्डे ने तीन सेट में उनका नामंकन सोमवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पेश किया।

निवाची पदाधिकारी कुमार सत्येन्द्र यादव, सहायक निवाची पदाधिकारी बसन्तपुर आरडीओ देवनानंद कुमार सिंह, छातापुर आरडीओ अजित कुमार सिंह,  बसंतपुर सीओ विद्यानंद झा, छातापुर सीओ सुमित कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह सक्रिय दिखे।


Spread the news